इटावा में हाईवे पर ऑटो पलटने से दो बच्चों समेत 10 घायल
Etawah-auraiya News - आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक ऑटो पलट गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। यह हादसा बाइक को बचाने के प्रयास में हुआ। घायल लोगों को सीएचसी और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायलों में अल्पना, तन्वी, प्रतिभा,...

आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव भावलपुर के पास एक बाइक को बचाने में ऑटो का संतुलन बिगड़़ गया और वह बिजली के पोल टकराकर पलट गया। हादसे के बाद ऑटो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। ऑटो सवार फिरोजाबाद शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा चौराहे से इटावा जंक्शन स्टेशन पर उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन करने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बाइक के ओवर टेक करने से हादसा हो गया। हादसे में चार गंभीर घायलों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस हादसे में 45 वर्षीय अल्पना पत्नी अशोक, 25 वर्षीय तन्वी मिश्रा पुत्री अशोक मिश्रा, 18 वर्षीय प्रतिभा पुत्री श्याम मिश्रा, 13 वर्षीय अनुष्का पुत्री दीपेन्द्र, 22 वर्षीय हर्ष मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा, 18 वर्षीय प्रियांशु मिश्रा पुत्र श्याम मिश्रा निवासी एटा चौराहा शिकोहाबाद, प्रियंका पत्नी मुकेश कुमार निवासी मक्खनपुर फिरोजाबाद और उनके दो पुत्र 10 वर्षीय यश व सात वर्षीय आर्यन व ऑटो ड्राइवर वीरेंद्र सिंह पुत्र जयवीर सिंह निवासी महेवा घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।