Farmer and Family Attacked Over Land Dispute Seven Accused Reported बंटवारे को लेकर विवाद में किसान समेत परिवार के लोगों को पीटा, सात पर केस, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmer and Family Attacked Over Land Dispute Seven Accused Reported

बंटवारे को लेकर विवाद में किसान समेत परिवार के लोगों को पीटा, सात पर केस

Amroha News - अमरोहा। बंटवारे को लेकर विवाद में किसान समेत परिवार के लोगों को खेत पर दौड़ाकर पीट घायल कर दिया। मामले में सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 26 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
बंटवारे को लेकर विवाद में किसान समेत परिवार के लोगों को पीटा, सात पर केस

बंटवारे को लेकर विवाद में किसान समेत परिवार के लोगों को खेत पर दौड़ाकर पीट घायल कर दिया। मामले में सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव देहरी खुर्रम में बीती 16 मई की सुबह 6 बजे की है। यहां रहने वाले कृष्ण कुंवरपाल सिंह का गांव निवासी सतपाल से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। घटना वाले दिन कुंवरपाल परिवार के लोगों के साथ काम कर रहे थे। आरोप है कि सतपाल ने अपने भाई करन सिंह व मंगू सिंह के अलावा जयपाल, नरेश, निपेंद्र व गुड्डू को साथ लेकर हमला बोल दिया।

आरोपियों ने कुंवरपाल की बेरहमी से पिटाई की तथा बचाव में आए परिवार के अन्य लोगों को भी पीटकर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग जमा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मामले में सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।