Triple murder in Jaunpur up father and two sons brutally killed panic spread in the area जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो बेटों की बेरहमी से हत्या, DVR भी खोल ले गए हमलावर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsTriple murder in Jaunpur up father and two sons brutally killed panic spread in the area

जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो बेटों की बेरहमी से हत्या, DVR भी खोल ले गए हमलावर

यूपी के जौनपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जफराबाद थाना क्षेत्र में नेवादा अंडरपास के पास पिता और दो बेटों की हथौड़े से सिर कूचकर से बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो बेटों की बेरहमी से हत्या, DVR भी खोल ले गए हमलावर

यूपी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में नेवादा अंडरपास के पास ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। पिता और दो बेटों की हथौड़े से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से 4 मोबाइल, हथौड़ा बरामद किया है। छानबीन में पता चला कि हमलावर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी खोल ले गए ।

बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में नेवादा अंडरपास के पास एक ही परिवार के तीनों लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिता लालजी, दो बेटों गुड्डू (32) और राजबीर (35) की रविवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने हथौड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सोमवार सुबह बेल्डिंग वर्क स्थल पर तीन का शव बरामद हुए। आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। ट्रिपल मर्डर की सूचना से सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस भर्ती: हाईकोर्ट का फैसला, EWS कोटे में महिलाओं को दें 20 % आरक्षण

घटनास्थल की फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम से जांच कराई गई है। बदमाशों के बारे में अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हमलावर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी खोल ले गए हैं। पुलिस ने मौके से 4 मोबाइल, हथौड़ा बरामद किया है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |