अनुसंधान के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारी से बदसलूकी, तीन गिरफ्तार
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी के अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम पर हमला और अनुसंध

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी के अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम पर हमला और अनुसंधान में बाधा पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। चान्दन थाना में पदस्थापित पुअनि प्रीति कुमारी शर्मा ने बताया कि 24 मई की संध्या 4:30 बजे सपना कुमारी, पति- चिरंजीवी कुमार, निवासी चान्दन द्वारा घरेलू हिंसा से संबंधित एक लिखित आवेदन दिया गया था। इस पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा उन्हें सौंपा गया। अनुसंधान और संध्या गश्ती के क्रम में जब वह पुलिस बल के साथ वादिनी के घर पहुंचीं, तो पूछताछ के दौरान सपना कुमारी के परिजन सास लता देवी, ससुर रामचंद्र मिस्त्री, पति चिरंजीवी कुमार, देवर अमरजीत शर्मा एवं एक अज्ञात महिला ने पहले वादिनी के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की।
जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो सभी ने पुलिस टीम के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस दौरान लता देवी एवं अज्ञात महिला ने महिला पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की और नाखून से हमला करने की कोशिश की। साथ ही मानवाधिकार का हवाला देकर पुलिस पर कार्रवाई की धमकी दी। स्थिति नियंत्रित करने के बाद जब टीम वापस थाना लौट रही थी, तो रामचंद्र मिस्त्री एवं अमरजीत शर्मा मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए चान्दन फील्ड के पास सरकारी वाहन का रास्ता रोकने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि मुख्य आरोपी चिरंजीवी कुमार एवं अज्ञात महिला अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।