Passing Out Parade of SSB at Asanpur Kuplha Training Center with Home Minister Nityanand Rai सुपौल : सीमाओं पर एसएसबी की सतर्क उपस्थिति करती है राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा : राय, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPassing Out Parade of SSB at Asanpur Kuplha Training Center with Home Minister Nityanand Rai

सुपौल : सीमाओं पर एसएसबी की सतर्क उपस्थिति करती है राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा : राय

किशनपुर में सशस्त्र सीमा बल का पासिंग आउट परेड हुआ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवानों का निरीक्षण किया और उन्हें संविधान की शपथ दिलाई। मंत्री ने सीमाओं पर एसएसबी की भूमिका को सराहा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 26 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : सीमाओं पर एसएसबी की सतर्क उपस्थिति करती है राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा : राय

किशनपुर (सुपौल), एक संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आसनपुर कुपहा प्रशिक्षण केन्द्र में रविवार को पासिंग आउट परेड हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, एसएसबी के महानिदेशक अमित मोहन प्रसाद के अलावा विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के आईजी और डीआईजी मौजूद रहे। गृह राज्य मंत्री और एसएसबी के महानिदेशक ने वाहन में सवार होकर परेड में खड़े जवानों का निरीक्षण किया और सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान सभी पासआउट 56 जवानों को संविधान और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सीमाओं पर एसएसबी की सतर्क उपस्थिति राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करती है।

यह प्रशिक्षण जवानों को जिंदगी भर याद रहेगा। जिस जोश और मेहनत के साथ उन्होंने राष्ट की रक्षा के लिए तैयारी की है, वह सराहनीय है। मंत्री ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की सीमाओं के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा और शांति में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों, प्रभावी प्रशिक्षण और सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। एसएसबी के महानिदेशक अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए 56 जवानों को 44 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग दी गई है। रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र के डीआईजी की अगुवाई में अधिकारियों और प्रशिक्षकों ने जवानों को प्रशिक्षित किया। पास आउट जवानों को भारत-नेपाल, भारत-भूटान आदि सीमावर्ती इलाकों में तैनाती के साथ-साथ देश के आतंकवाद और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थापित किया जाएगा। डीआईजी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सभी जवानों को कस्टम, नारकोटिक्स आदि की जानकारी दी गई है। वह जिस बॉर्डर पर रहेंगे इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।