अनिल अंबानी की इस कंपनी में फिर लगा अपर सर्किट, शेयरों में 10% की उछाल
अनिल अंबानी (Anil Ambani Stock) की अगुवाई वाली रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (Reliance Home Finance Ltd) के शेयरों में फिर से अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन अपर सर्किट लगा है।
अनिल अंबानी (Anil Ambani Stock) की अगुवाई वाली रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (Reliance Home Finance Ltd) के शेयरों में फिर से अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन अपर सर्किट लगा है। कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। क्वार्टर रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों में हलचल है।
10 प्रतिशत की शेयरों में उछाल
रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर सोमवार को 3.85 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद स्टॉक का भाव 4 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। बता दें, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से 22 मई को तिमाही नतीजों का ऐलान किया गया था।
रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट लॉस 0.69 करोड़ रुपये रहा है। इसके पहले के वित्त वर्ष के मार्च तिमाही में के दौरान कंपनी का नेट लॉस 6.75 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.17 करोड़ रुपये रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट लॉस 3.55 करोड़ रुपये रहा था।
LIC की कितनी हिस्सेदारी?
रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में एलआईसी की हिस्सेदारी है। Trendlyne के डाटा के अनुसार एलआईसी की कुल हिस्सेदारी 1.5 प्रतिशत की है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन
पिछले एक हफ्ते रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 60 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। कंपनी का 52 वीक हाई 5.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 193.83 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)