₹85 वाले शेयर में 18% उछाल, बाजार बिकवाली के माहौल में भी दांव लगाते दिखे निवेशक
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 47.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।

Shriram properties share price: बाजार में बिकवाली वाले माहौल के बीच कुछ ऐसे शेयरों में बंपर उछाल आया जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है। ऐसा ही एक शेयर रियल्टी फर्म श्रीराम प्रॉपर्टीज का है। इस कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। शानदार तिमाही नतीजे के बीच कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 47.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में उसे 20.16 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर 427.51 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 358.37 करोड़ रुपये थी।
वित्तवर्ष 2024-25 के दौरान, कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 77.30 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्तवर्ष में 75.42 करोड़ रुपये था। पिछले वित्तवर्ष में कुल आय 973.38 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्तवर्ष 2023-24 में 987.35 करोड़ रुपये थी।
शेयर का हाल
श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर की पिछली क्लोजिंग 85 रुपये के स्तर पर हुई थी। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को यह शेयर 15.12% बढ़कर 97.44 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 18 फीसदी तक बढ़ गया और भाव 99 रुपये तक पहुंचा। मार्च 2025 में यह शेयर 63.13 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि श्रीराम प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी डेवलपर्स में से एक है। दक्षिण भारत में इसकी अच्छी मौजूदगी है।
मंगलवार को बाजार का हाल
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ।