trump media s bitcoin plan a bet of 2 5 billion dollar shares crash ट्रंप मीडिया का बिटकॉइन प्लान, 2.5 अरब डॉलर का दांव, औंधेमुंह गिरे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़trump media s bitcoin plan a bet of 2 5 billion dollar shares crash

ट्रंप मीडिया का बिटकॉइन प्लान, 2.5 अरब डॉलर का दांव, औंधेमुंह गिरे शेयर

Trump U-Turn: ट्रंप पहले बिटकॉइन को हवा पर टिकी चीज बताते थे, लेकिन अब उनका रुख बदल गया है। ट्रंप की मीडिया कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी को 2.5 अरब डॉलर (करीब 20,800 करोड़ रुपये) का निवेश मिलेगा, जिसका एक हिस्सा बिटकॉइन रिजर्व बनाने में लगाया जाएगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप मीडिया का बिटकॉइन प्लान, 2.5 अरब डॉलर का दांव, औंधेमुंह गिरे शेयर

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीडिया कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी को 2.5 अरब डॉलर (करीब 20,800 करोड़ रुपये) का निवेश मिलेगा, जिसका एक हिस्सा बिटकॉइन रिजर्व बनाने में लगाया जाएगा। यह पैसा 50 बड़े निवेशक दे रहे हैं। इनमें से 1.5 अरब डॉलर कंपनी के शेयर खरीदने में लगेंगे, जबकि 1 अरब डॉलर कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (जो बाद में शेयर में बदल सकते हैं) के लिए हैं।

क्यों है यह प्लान?

ट्रंप मीडिया के CEO डेविन नून्स का कहना है कि यह निवेश कंपनी को "बैंकों और वित्तीय संस्थानों के भेदभाव" से बचाएगा। हालांकि, इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 10% से आधिक की गिरावट आई।

बिटकॉइन का चस्का

ट्रंप मीडिया अकेली नहीं है। कंपनी माइक्रोस्ट्रैटेजी भी पिछले कुछ सालों में बिटकॉइन खरीदकर अपना रिजर्व बना चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप पहले बिटकॉइन को "हवा पर टिकी चीज" बताते थे, लेकिन अब उनका रुख बदल गया है। मई 2024 में उन्होंने क्रिप्टो उद्योग के नेताओं से मुलाकात की और चुनावी फंडिंग का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप नहीं पिघले तो मचेगा चीन में हाहाकार, कैसे 90 लाख नौकरियों पर खतरा

मेम कॉइन पर जमकर पार्टी

ट्रंप ने हाल ही में अपने $ट्रंप मेम कॉइन के टॉप 220 निवेशकों को लग्जरी गोल्फ क्लब में डिनर पर बुलाया। इस पर विवाद भी हुआ कि कहीं ट्रंप राष्ट्रपति पद का फायदा अपने निजी बिजनेस के लिए तो नहीं उठा रहे?

ट्रंप फैमिली का क्रिप्टो धमाल

ट्रंप फैमिली, जो पहले सिर्फ होटल और गोल्फ कोर्स से जुड़ा था, अब क्रिप्टो की दुनिया में छा गया है। उन्होंने लॉन्च किए हैं, जैसे NFTs (ट्रंप की तस्वीरों वाले डिजिटल कार्ड), मेम कॉइन ($ट्रंप), अमेरिकन बिटकॉइन नामक कंपनी में हिस्सेदारी, वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल, एक क्रिप्टो प्लेटफॉर्म जो डॉलर से जुड़ी स्टेबलकॉइन देता है।

राजनीतिक विवाद भी

डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने ट्रंप मीडिया की ETF योजनाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अमेरिकी वित्तीय नियामक से पूछा है कि क्या ट्रंप की क्रिप्टो गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है?

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।