how 90 lakh chinese on job risk due to donald trump tarrif attack डोनाल्ड ट्रंप नहीं पिघले तो मचेगा चीन में हाहाकार, कैसे 90 लाख नौकरियों पर होगा खतरा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़how 90 lakh chinese on job risk due to donald trump tarrif attack

डोनाल्ड ट्रंप नहीं पिघले तो मचेगा चीन में हाहाकार, कैसे 90 लाख नौकरियों पर होगा खतरा

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि यदि टैरिफ वॉर ऐसे ही जारी रहा तो चीन में 90 लाख नौकरियां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में छिन सकती हैं। इसके अलावा चीन में प्रॉपर्टी ग्रोथ भी पहले से काफी डाउन है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, न्यूयॉर्कTue, 27 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप नहीं पिघले तो मचेगा चीन में हाहाकार, कैसे 90 लाख नौकरियों पर होगा खतरा

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से ही जारी है। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाए जाने से ड्रैगन को करारा झटका लगने वाला है। खासतौर पर उसके यहां बेरोजगारी में तेज इजाफा हो सकती है और दशकों से ग्रोथ में चल रही इकॉनमी मंदी की चपेट में आ सकती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि यदि टैरिफ वॉर ऐसे ही जारी रहा तो चीन में 90 लाख नौकरियां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में छिन सकती हैं। इसके अलावा चीन में प्रॉपर्टी ग्रोथ भी पहले से काफी डाउन है।

चीन में पहले ही बेरोजगारी की दर दोहरे अंकों में जा चुकी है। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से निकलने वाले नए ग्रैजुएट्स को नौकरी मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। इस तरह चीन में पहले से ही लाखों लोग बेरोजगारी के दलदल में हैं और अमेरिका से टैरिफ वॉर इस संकट को और बढ़ा सकता है। दरअसल चीन में अकेले 100 मिलियन नौकरियां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ही हैं। इसी महीने चीन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच सहमति बनी है कि अस्थायी तौर पर टैरिफ को कम कर दिया जाए। इसकी वजह है कि दोनों देश ही ऑल आउट ट्रेड वॉर में नहीं जाना चाहते। इससे दोनों की ही इकॉनमी के मंदी में आने की आशंका है।

इन्वेस्टमेंट बैंक Natixis की एक रिपोर्ट के अनुसार यदि अमेरिका की ओर से लागू टैरिफ ऐसे ही लागू रहे तो फिर चीन की ओर से अमेरिका को किया जाने वाला निर्यात आधा हो सकता है। ऐसी स्थिति में 6 मिलियन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नौकरियां छिन सकती हैं। यही नहीं यदि टैरिफ वॉर तेज हुआ और यह ट्रेड वॉर में तब्दील हुआ तो फिर नौकरियां छिनने आंकड़ा 9 मिलियन यानी 90 लाख तक जाने की आशंका है।

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान- 1.6 करोड़ नौकरियों पर होगा खतरा

बता दें कि बीते महीने ही गोल्डमैन सैक्स की भी एक रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया था कि चीन में अमेरिकी फैसलों के चलते 1.6 करोड़ नौकरियां छिन सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि यदि चीन और अमेरिका के बीच ऐसे ही संघर्ष बना रहा तो फिर लेबर मार्केट में दबाव होगा। ऐसी स्थिति नौकरियों के लिए संकट पैदा करेगी। खासतौर पर मैन्युफैक्टरिंग और रिटेल सेक्टर में यह संकट अधिक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।