Share Market Live Updates 28 May nse bse sensex nifty top gainers losers Share Market Highlights: शेयर मार्केट में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 239 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में भी नुकसान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 28 May nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Highlights: शेयर मार्केट में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 239 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में भी नुकसान

Share Market Highlights 28 May: सेंसेक्स 239.31 अंक टूटकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 73.75 अंक के नुकसान से 24,752.45 अंक पर बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
Share Market Highlights: शेयर मार्केट में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 239 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में भी नुकसान

Share Market Highlights 28 May: शेयर मार्केट में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 239 अंक के नुकसान में रहा। आईटीसी और वाहन शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी में ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी द्वारा हिस्सेदारी घटाये जाने के बाद कंपनी का शेयर टूटा।

विश्लेषकों ने कहा कि गुरुवार को वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के अनुबंध की समाप्ति और जीडीपी तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने से पहले प्रमुख सूचकांक काफी हद तक सीमित दायरे में रहे। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी), वाहन और औषधि शेयरों में गिरावट आई जबकि बैंक, मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, मीडिया और ऊर्जा शेयरों में तेजी रही।

सेंसेक्स 239.31 अंक टूटकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 307.61 अंक तक नीचे आ गया था। इसी तरह, निफ्टी 73.75 अंक की गिरावट के साथ 24,752.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईटीसी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएटी पीएलसी ने थोक सौदे के जरिये 12,927 करोड़ रुपये (1.51 अरब डॉलर) में समूह में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

12:35 PM Market Live Updates 28 May: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर अभी भी है। हालांकि, नुकसान सुबह के मुकाबले कुछ कम है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81244 के दिन के निचले स्तर से अभी 81440 पर है। इसमें 111 अंकों की गिरावट है। सेंसेक्स में आईटीसी 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर है। इसके अलावा नेस्ले, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी टॉप लूजर्स की लिस्ट में है। जबकि, बजाज फाइनेंस करीब एक फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर है।

9:45 AM Share Market Live Updates 28 May: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अभी 153 अंकों के नुकसान के साथ 81398 पर है। सेंसेक्स में आईटीसी 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर है। जबकि, मामूली बढ़त के साथ इन्फोसिस टॉप गेनर। निफ्टी भी 37 अंक नीचे 24786 पर है।

9:15 AM Share Market Live Updates 28 May: वॉल स्ट्रीट में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को एक महत्वपूर्ण रैली देखी गई। इसके बावजूद घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत खराब रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लाल और एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 94 अंकों के नुकसान के साथ 81457 के लेवल पर तो निफ्टी 6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24832 पर खुलने में कामयाब रहा।

Share Market Live Updates 28 May: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ के आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की समयसीमा नौ जुलाई तक बढ़ाने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी सपाट खुल सकते हैं। वॉल स्ट्रीट में तेजी के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को एक महत्वपूर्ण रैली देखी गई।

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लार्ज-कैप में भारी प्रॉफिट बुकिंग पर लाल रंग में बंद हुआ। सेंसेक्स 625 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 175 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 पर बंद किया।

ये भी पढ़ें:लक्जरी कार छोड़ मेट्रो में क्यों सवार हुईं बेंगलुरु की मशहूर अरबपति

एशियाई बाजारों का हाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ के आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क के क्रियान्वयन को नौ जुलाई तक टालने के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार होने के बाद एशियाई बाजारों में

बुधवार को तेजी दर्ज की गई। जापान के निक्केई 225 में 1.06 प्रतिशत और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.65 फीसदी चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों पर केंद्रित कोस्डेक 0.53 फीसदी बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया में, एसएंडपी / एएसएक्स 200 0.21 प्रतिशत बढ़ गया।

गिफ्टी निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी आज 24,854 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो भारतीय शेयर मार्केट के सूचकांकों के लिए सपाट शुरुआत का संकेत देता है।

ये भी पढ़ें:आईआरसीटीसी, सेल, बाटा इंडिया समेत 428 कंपनियों के रिजल्ट आज होंगे जारी
ये भी पढ़ें:3 मार्केट एक्सपर्ट्स के चुनिंदा ये 7 शेयर आज आपको को करा सकते हैं फायदा

वॉल स्ट्रीट

वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को रैली रही। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 740.58 अंक या 1.78 प्रतिशत चढ़कर 42,343.65 तक पहुंच गया। इस बीच, S&P 500 118.72 अंक या 2.05 प्रतिशत को 5,921.54 पर बंद हुआ और नैस्डैक कंपोजिट 461.96 अंक या 2.47 प्रतिशत उछलकर 19,199.16 पर बंद होने में कामयाब रहा।

सोने की कीमतें

सोने की कीमतें बुधवार को बढ़ गईं। मंगलवार को 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद स्पॉट गोल्ड 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,314.19 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.4 प्रतिशत बढ़कर 3,313.20 डॉलर हो गया।

कच्चे तेल की कीमतें

तेल की कीमतों में मंगलवार को 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड वायदा 99 सेंट या 1.5 प्रतिशत गिरकर 63.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 1.02 डॉलर या लगभग 1.7 प्रतिशत घटकर 60.48 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।