3 मार्केट एक्सपर्ट्स के चुनिंदा ये 7 शेयर आज आपको को करा सकते हैं फायदा
Stocks to Buy today 28 May: चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया, आनंद राठी के गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर के शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए कुल 7 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।
Stocks to Buy today 28 May: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए 2 स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने 3 स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने दो स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एचएफसीएल लिमिटेड और वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड शामिल हैं।
सुमित बगड़िया (Choice Broking) के चुनिंदा शेयर
1. शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स
खरीदें: ₹821.3 के आसपास
स्टॉप लॉस: ₹790
टार्गेट: ₹877
क्यों खरीदें? स्टॉक ने 52-वीक हाई (₹828.9) बनाया है। सभी EMA (20,50,100,200) बुलिश ट्रेंड दिखा रहे हैं।
2. हिताची एनर्जी इंडिया
खरीदें: ₹17,220 के आसपास
स्टॉप लॉस: ₹16,600
टार्गेट: ₹18,400
क्यों खरीदें? ₹16,600 के पुराने रेजिस्टेंस को सपोर्ट में बदल दिया है। वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट हुआ है।
गणेश डोंगरे (Anand Rathi) की पसंद
3. चंबल फर्टिलाइजर्स
खरीदें: ₹594
स्टॉप लॉस: ₹580
टार्गेट: ₹620
क्यों खरीदें? बुलिश ट्रेंड जारी, सपोर्ट ₹580 पर मजबूत।
4. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
खरीदें: ₹386
स्टॉप लॉस: ₹375
टार्गेट: ₹405
क्यों खरीदें? सपोर्ट ₹375 से रिकवरी, बुलिश रिवर्सल पैटर्न बना है।
5. आईसीआईसीआई बैंक
खरीदें: ₹1,445
स्टॉप लॉस: ₹1,420
टार्गेट: ₹1,470
क्यों खरीदें? शॉर्ट टर्म में बुलिश जोन में है, सपोर्ट ₹1,420 पर।
शिजू कुथुपलक्कल (Prabhudas Lilladher) के इंट्राडे पिक्स
6. HFCL
खरीदें: ₹87.30
स्टॉप लॉस: ₹85
टार्गेट: ₹93
क्यों खरीदें? ₹80 के सपोर्ट से उछाल, RSI पॉजिटिव सिग्नल दे रहा।
7. वेलस्पन कॉर्प
खरीदें: ₹783
स्टॉप लॉस: ₹767
टार्गेट: ₹820
क्यों खरीदें? ₹752 (200 MA) के ऊपर कंसॉलिडेशन के बाद ब्रेकआउट।
डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। ये सिफारिशें टेक्निकल एनालिसिस पर आधारित हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।