Neilsoft refiles drhp for ipo plans 90 crore fresh issue to fuel expansion 34 साल पुरानी कंपनी का आ रहा IPO, 90 करोड़ रुपये का होगा फ्रेश इश्यू, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Neilsoft refiles drhp for ipo plans 90 crore fresh issue to fuel expansion

34 साल पुरानी कंपनी का आ रहा IPO, 90 करोड़ रुपये का होगा फ्रेश इश्यू

कंपनी ने दिसंबर, 2024 में दस्तावेज दाखिल करने के समय 100 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचने की जानकारी दी थी जिसे अब घटा दिया गया है। बता दें कि बाजार नियामक ने इस साल मार्च में उसके दस्तावेज लौटा दिए थे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
34 साल पुरानी कंपनी का आ रहा IPO, 90 करोड़ रुपये का होगा फ्रेश इश्यू

Neilsoft IPO: फुजिता कॉरपोरेशन समर्थित नीलसॉफ्ट लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने की प्रक्रिया में है। इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज फिर से दाखिल किए हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 90 करोड़ रुपये के नए शेयर और 80 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा। कंपनी ने दिसंबर, 2024 में दस्तावेज दाखिल करने के समय 100 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचने की जानकारी दी थी जिसे अब घटा दिया गया है। बता दें कि बाजार नियामक ने इस साल मार्च में उसके दस्तावेज लौटा दिए थे।

कंपनी का क्या है प्लान

प्रौद्योगिकी-संचालित इंजीनियरिंग सर्विस एंड सॉल्यूशन कंपनी नीलसॉफ्ट की योजना आईपीओ से हासिल राशि में से 69.63 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करने की है। बता दें कि कंपनी की स्थापना 1991 में की गई थी। नीलसॉफ्ट एईसी डिजाइन समाधान, औद्योगिक संयंत्र डिजाइन और विनिर्माण उपकरण एवं उत्पादन लाइन डिजाइन सहित अनुकूलित इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है।

इस आईपीओ को एनएसई और बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। इस इश्यू का प्रबंधन इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में किया जाएगा।

कंपनी के नतीजे

नीलसॉफ्ट ने अपने वित्तीय आंकड़ों में लगातार वृद्धि दर्ज की है। परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 11.96 प्रतिशत बढ़कर 325.85 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 में यह 291.03 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में कर के बाद लाभ में भी 24.05 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई, जो 57.85 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त नौ महीनों के लिए कंपनी ने 289.06 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। कंपनी की जर्मनी, स्विट्जरलैंड, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका में सहायक कंपनियों और पुणे और बैड सोडेन में अनुसंधान एवं विकास केंद्र के जरिए मौजूदगी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।