100 एसयूवी, 10 हजार समर्थक, पास्को एक्ट से बरी बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत
पास्को एक्ट से बरी होने के बाद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे तो समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 से अधिक एसयूवी और 10 हजार से अधिक समर्थक पहुंचे थे। बृजभूषण ने हनुमान गढ़ी पहुंच संत-महंतों का भी आशीर्वाद लिया।

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पाक्सो एक्ट के आरोप से मुक्त होने के बाद अयोध्या पहुंचे। अयोध्या एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। उन्होंने बृजभूषण को फूल-मालाओं से लाद दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 से अधिक एसयूवी और 10 हजार से अधिक समर्थक बृजभूषण के स्वागत के लिए पहुंचे थे। बृजभूषण ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के साथ संत-महंतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा था और कोर्ट की ओर से पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत आरोप खारिज करने से तय हो गया है कि इस कानून का दुरुपयोग भी खूब हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
उधर, यहां पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और सागरिया पट्टी महंत ज्ञानदास का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा भक्तमाल महंत अवधेश दास और जानकी घाट पहुंचकर संत जन्मेजय शरण का भी आर्शीवाद लिया। इस दौरान वेद पाठियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान महंत संजय दास, महंत बलराम दास, पुजारी हेमंत दास, महंत कृष्ण कांत दास, महंत हरिजन दास, मनीराम दास, उपेन्द्र दास, शिवम् श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। उधर, श्रृंगार हाट में व्यापारी नेता पंकज कुमार गुप्ता और अचल कुमार गुप्ता सहित अन्य ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
बृजभूषण बोले-षड्यंत्र रचने वाले लोग हुए बेनकाब
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा में नंदिनी कालेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे अपने ऊपर और न्याय पालिका पर शुरू से ही भरोसा था। अब अदालत का आदेश आ जाने के बाद मेरे विरुद्ध षड्यंत्र रचने वाले लोग बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सताने वाले सब लोग सताए जाएंगे। गौरतलब है कि कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से पाक्सो एक्ट के मामले में दाखिल क्लोजर रिपोर्ट बीते सोमवार को स्वीकार कर ली है।
गोमाता नंदिनी के मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए बने यौन उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न के साथ दलित उत्पीड़न कानून का देश भर में दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कानून के खिलाफ नहीं हूं पर इसके दुरुपयोग पर कैसे रोक लगे, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए। पूर्व सांसद के मंगलवार को नई दिल्ली से आगमन की सूचना पाते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए। वहां से निकलने के बाद पूर्व सांसद ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद संत-महंतों से आशीर्वाद लिया। वाहनों के लम्बे काफिले के साथ पूर्व सांसद का कारवां नंदिनी कॉलेज पहुंचा।
जो मिला किसी से कम नहीं
महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बीते दो वर्षों के घटनाक्रम पर किए गए सवाल का जवाब शायराना अंदाज में देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि ‘जो खोया उसका ग़म नहीं, जो मिला वो किसी से कम नहीं’। उन्होंने कहा कि 12 वर्षों तक ही एक व्यक्ति भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष रह सकता है। इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ सकते थे लेकिन भारतीय कुश्ती संघ संघ के वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह बबलू से उनका सम्बन्ध चार दशक पुराना है।