मुझे सताने वाले सब लोग सताए जाएंगे, कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली कोर्ट से राहत मिलने के बाद मंगलवार को गोंडा पहुंचे। इस दौरान फैसले और आरोपों पर बात करते हुए कहा कि मेरे विरुद्ध षड्यंत्र रचने वाले लोग बेनकाब हुए हैं। मुझे सताने वाले सब लोग सताए जाएंगे।

नाबालिग पहलवान की ओर से दर्ज कराए गए पाक्सो एक्ट के मामले में न्यायालय से मिली राहत के बाद मंगलवार को पहली बार भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह नंदिनी कालेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे अपने ऊपर और न्याय पालिका पर शुरू से ही भरोसा था। अब अदालत का आदेश आ जाने के बाद मेरे विरुद्ध षड्यंत्र रचने वाले लोग बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सताने वाले सब लोग सताए जाएंगे। गौरतलब है कि कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से पाक्सो एक्ट के मामले में दाखिल क्लोजर रिपोर्ट बीते सोमवार को स्वीकार कर ली है।
गोमाता नंदिनी के मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए बने यौन उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न के साथ दलित उत्पीड़न कानून का देश भर में दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कानून के खिलाफ नहीं हूं पर इसके दुरुपयोग पर कैसे रोक लगे, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए। पूर्व सांसद के मंगलवार को नई दिल्ली से आगमन की सूचना पाते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंच गए। वहां से निकलने के बाद पूर्व सांसद ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद संत-महंतों से आशीर्वाद लिया। वाहनों के लम्बे काफिले के साथ पूर्व सांसद का कारवां नंदिनी कॉलेज पहुंचा।
जो मिला किसी से कम नहीं: महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद बीते दो वर्षों के घटनाक्रम पर किए गए सवाल का जवाब शायराना अंदाज में देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि 'जो खोया उसका ग़म नहीं, जो मिला वो किसी से कम नहीं'। उन्होंने कहा कि 12 वर्षों तक ही एक व्यक्ति भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष रह सकता है। इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ सकते थे लेकिन भारतीय कुश्ती संघ संघ के वर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह बबलू से उनका सम्बन्ध चार दशक पुराना है। सांसदी के सवाल पर उनका कहना था कि बेटे के सांसद हो जाने से उन्हें बहुत खुशी और संतुष्टि मिली है। अपने खिलाफ महिला उत्पीड़न की साजिश रचने वाले षड्यंत्रकारियों के बावत सवाल किए पर बृजभूषण ने कहा कि जिन्होंने हमें सताया है वे सब सताए जाएंगे।