जिनके खिलाफ हम दो साल लड़े... बृजभूषण का कुश्ती में 'दबदबा कायम' रहने पर विनेश
जुलाना सीट से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने सीधे तौर पर बृजभूषण शरण सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा उनकी ओर ही था। दरअसल कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह हैं, जो बृजभूषण के करीबी माने जाते हैं। अब उनकी ही सत्ता कुश्ती महासंघ पर कायम रहेगी।