अक्षय कुमार की जोड़ी कई हीरोइन के साथ पसंद की गई। इस लिस्ट में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, काजोल , शिल्पा शेट्टी शामिल हैं। लेकिन इस एक हीरोइन के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं।
अक्षय कुमार और करीना कपूर ने 7 फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें से सिर्फ फिल्में ऐतराज और गुड न्यूज हिट रही। अजनबी और कमबख्त इश्क अवेरेज रही। इसके अलावा टशन, बेवफा, दोस्ती, फ्लॉप साबित हुई।
सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार ने साथ में 5 फिल्में कीं, जिनमें से राउडी राठौर, हॉलिडे और मिशन मंगल हिट रहीं, जबकि जोकर और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा फ्लॉप रहीं। दोनों को दोबारा साथ काम करते देखने का इंतजार है।
जैकलीन फर्नांडीज और अक्षय कुमार ने साथ में 3 फिल्में कीं, जिनमें से हाउसफुल 2 और हाउसफुल 3 हिट रहीं और ब्रदर्स अवेरेज रही। दोनों वेलकम टू जंगल में साथ काम करते दिखेंगे।
प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने साथ में 4 फिल्में कीं, जिनमें से अंदाज़, मुझसे शादी करोगी और ऐतराज़ हिट रहीं और वक़्त: द रेस अगेंस्ट टाइम अवेरेज रही। दोनों को फिल्मों में पसंद किया गया था।
शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार ने एक साथ 4 फिल्में कीं, जिनमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' सुपरहिट, 'धड़कन' हिट, 'जानवर' सेमी-हिट और 'इंसाफ' अवेरेज रही। इन्हीं फिल्मों के दौरान दोनों के अफेयर चल रहा था। लेकिन अंत में एक्टर ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली।
रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने एक साथ 5 फिल्में कीं, जिनमें मोहरा और खिलाड़ियों का खिलाड़ी हिट रहीं, जबकि बारूद, कीमत और पुलिस फोर्स फ्लॉप रहीं। दोनों की ये जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी पसंद की गई। इनके अफेयर के चर्चे खूब हुए।
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने एक साथ 7 फिल्में कीं, जिनमें नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, वेलकम और सूर्यवंशी हिट रहीं, दे दना दन अवेरेज रही और हमको दीवाना कर गए और तीस मार खां फ्लॉप रहीं। ये जोड़ी एक समय पर सबसे हिट थी।