UP Board Result 2025 Shubhi used to study for 7 hours at home she was overjoyed when result came told about her dream UP Board Result : घर पर 7 घंटे पढ़ाई करती थीं शुभी, रिजल्ट आने पर खुशी से झूमी, बताया अपना सपना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board Result 2025 Shubhi used to study for 7 hours at home she was overjoyed when result came told about her dream

UP Board Result : घर पर 7 घंटे पढ़ाई करती थीं शुभी, रिजल्ट आने पर खुशी से झूमी, बताया अपना सपना

यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार हाईस्कूल में 90.11 ओर इंटर में 81.15 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 25 April 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
UP Board Result : घर पर 7 घंटे पढ़ाई करती थीं शुभी, रिजल्ट आने पर खुशी से झूमी, बताया अपना सपना

यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार हाईस्कूल में 90.11 ओर इंटर में 81.15 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे तो कुछ छात्रों का मन मुताबिक नंबर न आने से चेहरा लटक गया। बाराबंकी जिले के फतेहपुर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर इंटर कालेज में हाई स्कूल की छात्रा शुभी वर्मा ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शुभी ने हाईस्कूल में 600 में 581 अंक हासिल किए हैं। फतेहपुर नगर पंचायत के ही वार्ड खपुरवा खानपुर की निवासी शुभी वर्मा की मां मंजू वर्मा एमए बीएड पास तो हैं मगर गृहणी हैं। वहीं उनके पिता पुरुषोत्तम वर्मा एमएससी बीएड हैं। वह निजी विद्यालय में गणित के शिक्षक हैं।

रोजाना करीब आठ किलोमीटर दूर साइकिल से विद्यालय आने-जाने वाली छात्रा शुभी वर्मा ने बताया कि वह स्कूल की पढ़ाई के साथ रोजना घर में सात घंटे नियमित पढ़ाई करती थी। किसी भी विषय में कोई शंका होने पर वह अपने पिता के साथ शिक्षकों से भी बात करती थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता पिता के अलावा कालेज प्रिंसिपल सुनील सिंह व अन्य आचार्यों को दिया। शुभी ने बताया कि वह डाक्टर बनना चाहती है। जिससे गरीबों का उपचार कर उनकी सेवा कर सकें। राजनीति को लेकर सुभि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा कोई भी नेता नहीं है। उधर, शुभी की इस सफलता का समारोह सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज फतेहपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रबंधक लाल बहादुर वर्मा ने शुभी को मिठाई खिलाई और माला पहनाकर उसका सम्मान किया।