पूर्व सैनिक ने समझी पीड़ा, बेजुबानों की बुझा रहे प्यास
पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में गर्मी के बीच आमजन के साथ ही वन्य जीवों को भी पानी के संकट से जूझना पड़ता है। ऐसे में एक पूर्व सैनिक की पहल पानी के लि

पिथौरागढ़। सीमांत में गर्मी के बीच आमजन के साथ ही वन्य जीवों को भी पानी के संकट से जूझना पड़ता है। ऐसे में एक पूर्व सैनिक की पहल पानी के लिए दर-दर भटकने वाले बेजुबानों वन्य जीवों को बड़ी राहत पहुंचा रही है। गुरुड़ा वन पंचायत के सरपंच मोहन चंद्र पांडेय इन दिनों वन्य जीव, पक्षियों के लिए जंगलों में पानी का इंतजाम कर रहे हैं। वह बताते हैं कि वन्य जीवों को पानी के लिए न जूझना पड़े, इसके लिए उन्होंने जगह-जगह जंगलों में खाली बर्तन रखे हैं, जिनमें वह नियमित तौर पर जाकर पानी भरकर आते हैं। पांडेय बीते सात वर्षो से गर्मी में वन्य जीवों की इस तरह से प्यास बुझा रहे हैं। उनका सपना है कि वह इस घनी झाडियों वाले जंगल में करीब तीन हेक्टेयर क्षेत्र में वन्य जीव अभ्यारण बनाएं। उन्होंने इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से लेकर अनंत अंबानी को भी पत्र भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।