DRDO achieved significant milestone in field of Hypersonic Weapon Technology पाकिस्तान-चीन की उड़ जाएगी नींद; स्क्रैमजेट इंजन का सफल टेस्ट, DRDO का कारनामा कितना खास, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़DRDO achieved significant milestone in field of Hypersonic Weapon Technology

पाकिस्तान-चीन की उड़ जाएगी नींद; स्क्रैमजेट इंजन का सफल टेस्ट, DRDO का कारनामा कितना खास

हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल आधुनिक युद्धक हथियार है, जो ध्वनि की गति से पांच गुना से अधिक गति से उड़ान भरती है। इसकी गति लगभग 6,000-12,000 किमी/घंटा होती है, जो इसे पारंपरिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों से अलग बनाती है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान-चीन की उड़ जाएगी नींद; स्क्रैमजेट इंजन का सफल टेस्ट, DRDO का कारनामा कितना खास

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी (DRDL) ने हाइपरसोनिक वेपन टेक्नोलॉजी में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। स्क्रैमजेट इंजन का 1 हजार सेकंड से अधिक समय तक सफलतापूर्वक जमीनी परीक्षण किया है। डीआरडीओ की ओर से बताया गया, 'शुक्रवार को 1000 सेकंड से ज्यादा समय का एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजेट सबस्केल कम्बस्टर ग्राउंड टेस्टिंग की गई। डीआरडीएल ने हैदराबाद में नए बने स्टेट-ऑफ-द-आर्ट स्क्रैमजेट कनेक्ट टेस्ट फैसिलिटी (SCPT) में यह सफल प्रयोग किया। आज का टेस्ट जनवरी 2025 में 120 सेकंड के पहले किए गए टेस्ट का अगला स्टेप है। आज के सफल टेस्ट के साथ यह सिस्टम जल्द ही फुल स्केल फ्लाइट वर्थी कम्बस्टर टेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान, मित्र देशों से साधा संपर्क, लेकिन लगा झटका
ये भी पढ़ें:PoK पर कब्जा करे हिन्दुस्तान, पाक नागरिक ही करने लगे मांग; घर में ही घिरे शहबाज?

हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (HCM) एक ऐसा वेपन क्लास है, जो ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा (6100 किमी/घंटा) की रफ्तार से लंबे टाइम तक ट्रैवल कर सकता है। इसे एयर ब्रीदिंग इंजन से पावर मिलता है। सुपरसोनिक कम्बशन वाले एयर ब्रीदिंग प्रपल्शन सिस्टम लंबे समय तक क्रूज कंडीशंस के लिए बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। आज का टेस्ट लॉन्ग ड्यूरेशन स्क्रैमजेट कम्बस्टर के डिजाइन और टेस्ट फैसिलिटी की पुष्टि करता है। ये DRDO लैब्स, इंडस्ट्री और एकेडमिया के मिलेजुले प्रयास का नतीजा है। इससे देश के हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए मजबूत बेस तैयार हुआ है।

हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल के बारे में जानें

बता दें कि हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल आधुनिक युद्धक हथियार है, जो ध्वनि की गति से पांच गुना से अधिक गति से उड़ान भरती है। इसकी गति लगभग 6,000-12,000 किमी/घंटा होती है, जो इसे पारंपरिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों से अलग बनाती है। हाइपरसोनिक मिसाइलें न केवल तेज होती हैं, बल्कि कम ऊंचाई पर उड़ान भरने और दिशा बदलने की क्षमता रखती हैं। इसके कारण इन्हें ट्रैक करना और रोकना बेहद मुश्किल होता है। ये मिसाइलें सटीक निशाना लगाने में सक्षम होती हैं, जिससे ये रणनीतिक और सामरिक दोनों तरह के लक्ष्यों के लिए प्रभावी हैं। हाइपरसोनिक तकनीक में स्क्रैमजेट इंजन का उपयोग होता है, जो उच्च गति पर हवा से ऑक्सीजन लेकर ईंधन को जलाता है।