Fire Department Conducts Mock Drill for Fire Safety Awareness in Bhabua Hospital सदर अस्पताल में मॉकड्रिल कर आग से बचाव के दिए टिप्स, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFire Department Conducts Mock Drill for Fire Safety Awareness in Bhabua Hospital

सदर अस्पताल में मॉकड्रिल कर आग से बचाव के दिए टिप्स

अग्निशमन विभाग ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मॉकड्रिल का आयोजन किया। इसका उद्देश्य आग लगने की स्थिति में बचाव के उपायों की जानकारी देना था। फायर अलार्म, अग्निशमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 25 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में मॉकड्रिल कर आग से बचाव के दिए टिप्स

अग्निशमन विभाग ने शॉट सर्किट से लगनेवाली आग के बारे में बताया आग लगने की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों की दी जानकारी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मरीजों, उनके परिजनों, स्वास्थ्यकर्मियों के बीच मॉकड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी। उनका फोकस बिजली तार के शॉर्ट-सर्किट से लगने वाली आग से बचाव को ले मॉकड्रिल की। मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य अस्पताल कर्मियों और आमलोगों को आपातकालीन स्थिति में सतर्कता और बचाव के उपायों की जानकारी देना था। अग्निशमन कर्मी वरुण लाल ने मौके पर बताया कि आजकल भवनों में बिजली की वायरिंग सही ढंग से नहीं कराई जाती। तार पर अधिक लोड के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति में घबराने की बजाय सुझबूझ से काम लेना चाहिए। फायर अलार्म, अग्निशमन यंत्रों तथा आपातकालीन निकासी मार्गों का ऐसे समय पर उपयोग करना जरूरी है। मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को आग लगने की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुराने भवनों का समय-समय पर फायर ऑडिट कराना आवश्यक है, ताकि आग लगने की घटना को रोकी जा सके। मौके पर अजय कुमार, राम प्रियम कुमारी, अजित कुमार समेत कई लोग मौजूद थे। मॉकड्रिल के माध्यम से उपस्थित लोगों को आग से बचाव के लिए सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की सीख दी गई। फोटो- 25 अप्रैल भभुआ- 12 कैप्शन- सदर अस्पताल में शुक्रवार को मॉकड्रिल के माध्यम से आग लगने पर बचाव के बारे में जानकारी देते अग्निशमन विभाग के कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।