गोरौल : प्रेमी संग फरार महिला बरामद
गोरौल के एक गांव से पुलिस ने प्रेमी के साथ फरार महिला को बहादुरपुर से बरामद किया है। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी और प्रेमी का घर पर आना-जाना था। पुलिस ने प्रेमी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 April 2025 09:10 PM

गोरौल, हिसं। थाने क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी संग फरार महिला को पुलिस ने बहादुरपुर से बरामद किया है साथ ही प्रेमी राजीव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पति नीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व सीतामढ़ी जिले के रीगा थाने के रमनगरा गांव में हुई थी। गांव के बगल के ही उसके प्रेमी का घर पर आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच वह फरार हो गई। अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका को पकड़कर थाना लाया गया है। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।