नरकोपी पुलिस ने डायल 112 को लेकर करकरी पंचायत में चलाया जागरुकता अभियान
नरकोपी थाना क्षेत्र की करकरी पंचायत में जागरुकता अभियान का आयोजन हुआ। थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने पुलिस की समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। अभियान में नशा, महिला उत्पीड़न, और साइबर...

बेड़ो, प्रतिनिधि। नरकोपी थाना क्षेत्र की करकरी पंचायत में शुक्रवार को जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के प्रति कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित डायल 112, सड़क दुर्घटना, महिला संबंधी अपराध, जमीन संबंधी विवाद और पंचायत में अन्य समस्याओं के साथ गांव को नशा और अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न रोकने और साइबर अपराध के प्रति सजग रहने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि 112 सेवा आने के बाद जरूरत पड़ने पर लोगों तक कम से कम समय में पुलिस की मदद पहुंच रही है। ग्रामीणों द्वारा गांव की सुरक्षा और समस्या के समाधान के लिए ग्राम रक्षा दल गठित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मुखिया, उप मुखिया, पड़हा राजा, पड़हा दीवान, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।