पोषक क्षेत्र के बच्चों के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें: बीडीओ
लोहरदगा के सदर प्रखंड में बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत रुआर 2025 कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीडीओ ठाकुर गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि सभी बच्चों का नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करना आवश्यक है। स्कूल से...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय बैक टू स्कूल कैंपेन अंतर्गत रुआर 2025 उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्रखण्ड सभागार लोहरदगा में प्रखण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ ठाकुर गौरीशंकर शर्मा, बीईईओ राजीव रंजन, बीपीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि स्कूल रुआर 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है। शिक्षकों की शत प्रतिशत जिम्मेवारी है कि अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों के समग्र विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। रुआर कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन विद्यालय स्तर पर निर्धारित तिथि को नियमित रूप से किया जाए। ताकि इस महवपूर्ण अभियान को सफल बनाया जा सके।
बीईईओ राजीव रंजन ने कहा कि पांच से 18 आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराया जाना है। साथ ही पार गमन ट्रांजीशन वर्ग प्रोन्नति भी शत प्रतिशत हो यह सुनिश्चित किया जाय।
सीआरपी जीतेन्द्र मित्तल द्वारा रुआर के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूल रुआर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है पांच से 18 वर्ष आयु वर्ग के नामांकित सभी बच्चों का विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना। उनका रिकार्ड डाटा एंट्री फार्म प्रारूप में अपडेट करना है। स्कूल से बाहर रह गए बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करना और अप्रवासी और अनामांकित और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करना ही स्कूल रुआर का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावे पीआरआई और ग्राम पंचायत समिति की बैठक कर विद्यालय में छात्र-छात्राओं का उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति तैयार करना है। सभी बच्चों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में दर्ज कराना। नियमित अनुश्रवण करना है। स्कूल रुआर के तहत विद्यालय स्तर पर 10 मई तक चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया।
कार्यशाला में बीपीओ मंजू कुमारी, प्रखंड साधन सेवी अनंत शर्मा, सिनी टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि तरुण कुमार, प्रजायत्ना के अनिल त्रिपाठी के अलावे प्रखण्ड क्षेत्र के सभी प्राइमरी, उच्च प्राथमिक, सेकेंडरी और प्लस टू स्कूलों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।