एबीवीपी के सदस्यों ने किया विभागाध्यक्ष का घेराव
Varanasi News - बीएचयू के हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। छात्रा अर्चिता सिंह ने ईडब्ल्यूएस सीट पर प्रवेश के लिए धरना दिया, जबकि एबीवीपी के मंत्री भास्करादित्य त्रिपाठी भी विरोध में...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के जिन्न ने हिन्दी विभाग का अभी पीछा नहीं छोड़ा है। गुरुवार को धरना दे रही छात्रा का प्रकरण आठ दिन बाद सुलझा तो शुक्रवार को एबीवीपी के सदस्यों ने अपने इकाई मंत्री के समर्थन में विभाग पहुंचे। विभाग में चल रही बैठक के दौरान छात्रों ने विभागाध्यक्ष का घेराव किया। हिन्दी विभाग में ईडब्ल्यूएस सीट पर प्रवेश के लिए छात्रा अर्चिता सिंह और एबीवीपी के इकाई मंत्री भास्करादित्य त्रिपाठी दावेदार थे। छात्रा ने विभाग पर भास्करादित्य का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय कार्यालय पर धरना शुरू किया। अगले ही दिन भास्करादित्य भी कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गया। गुरुवार को छात्रा का प्रवेश तो हो गया मगर छात्र की मांग पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका। शुक्रवार की दोपहर एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता संगठन के झंडे लिए हिन्दी विभाग में पहुंचे और विभागाध्यक्ष का घेराव किया। एबीवीपी के अभय प्रताप सिंह ने विभाग के एक वरिष्ठ प्रोफेसर के इशारे पर छात्र को परेशान करने का भी आरोप लगाया।
काफी देर चली गर्मागर्म बहस के बाद सभी प्रोफेसर बैठक छोड़कर चले गए। छात्रों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि नियमानुसार भास्करादित्य त्रिपाठी का प्रवेश नहीं लिया गया तो आंदोलन और तीव्र किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।