NIA का ताबड़तोड़ ऐक्शन, पाकिस्तान से हथियार तस्करी को लेकर कई राज्यों में तलाशी
आतंकवाद रोधी एजेंसी की ओर से 20 दिसंबर 2024 को दर्ज मामले में पाकिस्तान स्थित संगठनों से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में तलाशी ली गई। जांच के दायरे में आए संदिग्ध व्यक्ति प्रतिबंधित गैरकानूनी संगठनों की विचारधारा से जुड़े हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को पंजाब, जम्मू कश्मीर और अन्य राज्यों में बड़े पैमाने पर तलाशी ली। सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की खालिस्तानी तत्वों की पाकिस्तान समर्थित तस्करी के मामले में यह कार्रवाई हुई। एनआईए के एक बयान में कहा गया कि गुरुवार को पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में 18 स्थानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
एनआईए की टीमें तस्करी और पंजाब, जम्मू कश्मीर व देश के अन्य हिस्सों में व्यक्तियों के कट्टरपंथी बनाए जाने के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करना चाहती हैं। इसके लिए जब्त की गई वस्तुओं की जांच कर रही हैं। आतंकवाद रोधी एजेंसी की ओर से 20 दिसंबर 2024 को दर्ज मामले में पाकिस्तान स्थित संगठनों से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में गुरुवार को तलाशी ली गई। एनआईए की जांच के अनुसार, जांच के दायरे में आए संदिग्ध व्यक्ति प्रतिबंधित गैरकानूनी संगठनों व आतंकवादी संगठनों की विचारधारा से जुड़े हुए हैं।
NIA क्या लगाना चाहती है पता
एनआईए की जांच से यह भी पता चला कि ये संगठन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साजिश रच रहे हैं। भारत को अस्थिर करने के मकसद से साजिश के तहत खालिस्तान समर्थक तत्वों के संदिग्ध विदेशी संचालकों के साथ नियमित संपर्क में हैं। दूसरी ओर, एनआईए की एक टीम ने दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से मारे 26 लोगों में शामिल पुणे निवासी संतोष जगदाले के घर का शुक्रवार को दौरा किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की चार सदस्यीय टीम जगदाले के कार्वेनगर स्थित घर पहुंची और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। परिवार के करीबी सूत्र ने बताया, ‘एनआईए की दो सदस्यीय टीम शाम पांच बजे से सात बजे के बीच जगदाले परिवार के आवास पर पहुंची। एनआईए की टीम ने मृतक की पत्नी और बेटी समेत उसके परिजनों से बातचीत की।’