छह केंद्रों पर हुई औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च स्तरीय भाषा परीक्षा
मुजफ्फरपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च स्तरीय भाषा परीक्षा में मीडिया की भूमिका, नारी सशक्तिकरण और मोबाइल के प्रभाव जैसे सवाल पूछे गए। परीक्षा में 222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हिंदी में व्याकरण के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आज के समय में मीडिया की भूमिका क्या है, नारी सशक्तिकरण के मायने, मोबाइल वरदान है या अभिशाप जैसे सवाल शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च स्तरीय भाषा परीक्षा में पूछे गए।
आईटीआई के छात्रों के लिए यह परीक्षा ली गई। जिले में छह केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। दोनों पाली मिलाकर 222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा थी। डीएन स्कूल, मारवाड़ी समेत अन्य केंद्रों पर परीक्षा हुई।
परीक्षार्थियों ने कहा कि दोनों ही विषय में व्याकरण का स्तर कठिन था। हिंदी में व्याकरण में कई सवाल घूमा कर पूछे गये थे। अंग्रेजी में रीडिंग सेक्शन आसान था। पहली पाली में कई केंद्रों पर देर से पहुंचने के कारण आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।