108 मीटर लंबी जीण माता की चुनरी यात्रा आज
जीण माता सेवा समिति द्वारा पंचम वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन 108 मीटर लंबी चुनरी यात्रा होगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर दादी मंदिर शक्तिधाम पहुंचेगी। भजन गायक...

जीण माता सेवा समिति की ओर से पंचम वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय जीण माता कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को 108 मीटर लंबी चुनरी यात्रा होगी। यात्रा पुष्प बिहार अपार्टमेंट एग्जीबिशन रोड से आरंभ होकर एसपी वर्मा रोड, होटल मौर्या, जेपी गोलंबर, बिस्कोमान भवन होते हुए दादी मंदिर शक्तिधाम पहुंचेगी। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान में भाग लेंगे। समिति के अध्यक्ष श्रवण गोयनका और सह सचिव सुभाष चौधरी ने इसकी जानकारी दी। गोयनका ने बताया कि दादी मंदिर में भव्य जीण माता पंचम वार्षिकोत्सव में मंगलपाठ एवं भजन संध्या का दो दिवसीय आयोजन होगा। बताया कि कार्यक्रम में कोलकाता से प्रसिद्ध भजन गायक केशव मधुकर टीम के साथ शिरकत करेंगे और जीण माता की स्तुति में भक्ति रस का संचार करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अग्रसेन भवन को विशेष रूप से सजाया गया है। मंगलपाठ और भजन संध्या के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। बिहार के विभिन्न जिलों से जीण माता के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पटना पहुंच चुके हैं। एमपी जैन ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।