Young man murder with bricks stones in Patna friends killed him for money पटना में युवक की ईंट–पत्थर से कुचलकर हत्या, रुपये के चक्कर में दोस्तों ने ही मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Young man murder with bricks stones in Patna friends killed him for money

पटना में युवक की ईंट–पत्थर से कुचलकर हत्या, रुपये के चक्कर में दोस्तों ने ही मार डाला

पटना सिटी में रुपये के लेनदेन के विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है, दूसरा फरार है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटना सिटीSat, 26 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
पटना में युवक की ईंट–पत्थर से कुचलकर हत्या, रुपये के चक्कर में दोस्तों ने ही मार डाला

बिहार की राजधानी पटना में एक 25 साल के युवक की उसके दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक शुभम कुमार आलमगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसका अपने दोस्तों से रुपये के लेनदेन से संबंधित विवाद हो गया था। इसके बाद उसे ईंट और पत्थर से कुचलकर मार दिया गया। आरोपी खाजेकलां के घसियारी गली, नाला के पास शव को छोड़कर फरार हो गए। शुभम के पिता दशरथ प्रसाद केसरी ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी होते ही गुरुवार देर रात मौके पर पहुंची खाजेकलां पुलिस ने घसियारी गली, मोट नाला के पास से शुभम कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक के पिता ने बताया कि पश्चिम दरवाजा टमटम पड़ाव के पास उनकी पूजा-पाठ सामग्री की दुकान है। वह गुरुवार की रात दुकान से घर पहुंचे तो पता चला कि शुभम घर नहीं लौटा है।

उन्होंने बेटे के बारे में पता किया। फिर जानकारी हुई कि नहर के पास उसे दोस्तों के साथ देखा गया है। जानकारी होते ही घर के लोग उसे खोजने पहुंचे तो देखा कि नहर के किनारे शुभम मृत पड़ा है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की।

ये भी पढ़ें:बिहार में 16 साल की लड़की बर्बर हत्या, पैर में कीलें ठोकी, मिट्टी में गाड़ दिया

पटना सिटी डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि हत्याकांड में पिता के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। इसमें शुभम के दो दोस्त राहुल कुमार और लीली कुमार को नामजद किया गया। घटना का कारण रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बताया गया है। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने दावा किया कि उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।