16 year old girl brutal murder Muzaffarpur nails hammered into feet body and buried in soil बिहार में 16 साल की लड़की बर्बर हत्या, पैरों में कीलें ठोकी, नमक डालकर मिट्टी में गाड़ दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़16 year old girl brutal murder Muzaffarpur nails hammered into feet body and buried in soil

बिहार में 16 साल की लड़की बर्बर हत्या, पैरों में कीलें ठोकी, नमक डालकर मिट्टी में गाड़ दिया

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में दो दिन से लापता एक किशोरी की बर्बरता से हत्या की गई। उसके पैरों में कीलें ठोक दी गईं। साथ ही शरीर पर कई जगहों पर जख्म भी दिए गए। उसके शव को नमक डालकर मिट्टी में गाड़ दिया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, गायघाट (मुजफ्फरपुर)Fri, 25 April 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में 16 साल की लड़की बर्बर हत्या, पैरों में कीलें ठोकी, नमक डालकर मिट्टी में गाड़ दिया

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 16 साल की एक लड़की की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने लड़की के दोनों पैरों में लोहे की कीलें ठोक दीं। साथ ही उसके शरीर पर नमक डालकर उसे मिट्टी में गाड़ दिया। किशोरी के शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान हैं। गायघाट के महुआरा गांव स्थित सियारी नदी के किनारे गड्ढे में दफन शव को पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया। परिजन ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। मृतका के चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

मृतका की पहचान बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौंछा निवासी स्व़ रामबाबू राम की बेटी रीमा कुमारी (16) के रूप में हुई। वह बीते मंगलवार देर शाम से घर से गायब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए। अपर थानाध्यक्ष रघुनाथ पासवान ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि दो दिन पहले रीमा के शव को महुआरा गांव स्थित सियारी नदी के किनारे गड्ढा खोद कर दफना दिया गया। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को निकलवाया। किशोरी का शव उसके घर से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर मिला।

ये भी पढ़ें:शिव मंदिर के साधु दंपति को मारकर नदी में फेंका, पश्चिम चंपारण में डबल मर्डर

रीमा की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 10वीं की छात्रा थी‌। वह केवटसा मोड़ स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी। बेटा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसके बाद बीते बुधवार को थाने में शिकायत की गई।

ये भी पढ़ें:पैरों में कीलें ठोक कर महिला की बर्बर हत्या, बिहार में मर्डर से सियासी उबाल

रीमा की बड़ी बहन कांति देवी ने बेनीबाद पुलिस को बताया कि वह कोलकाता में रहती है। मां ने फोन कर बताया कि छोटी बहन गायब है। उसके बाद वहां से गांव पहुंची। काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को नदी किनारे गड्ढे में रीमा का शव मिला। उसने चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया, फिलहाल चाचा के परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं।

ये भी पढ़ें:मधेपुरा में पूर्व मुखिया पति को गोलियों से भूना; हत्या पर बवाल, सड़क जाम

उसने पुलिस को बताया कि उसके पट्टीदार से जमीन विवाद चल रहा है। उसके चाचा ने फोन कर बताया कि बेटा गलती हो गई है, घर आओ बैठकर बात की जाएगी। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।