Former Mukhiya husband shot dead in Madhepura bihar uproar over murder road jam मधेपुरा में पूर्व मुखिया पति को गोलियों से भूना; हत्या पर बवाल, सड़क जाम, एक हिरासत में, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Former Mukhiya husband shot dead in Madhepura bihar uproar over murder road jam

मधेपुरा में पूर्व मुखिया पति को गोलियों से भूना; हत्या पर बवाल, सड़क जाम, एक हिरासत में

मृतक संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत की पत्नी अर्चना कुमारी मुखिया रही थी। रात को घर लौटते वक्त बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा में पूर्व मुखिया पति को गोलियों से भूना; हत्या पर बवाल, सड़क जाम, एक हिरासत में

बिहार के मधेपुपुरा में पूर्व मुखिया के पति की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या किए जाने से गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने गुरुवार को ग्रामीणों ने अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम किया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को ग्रामीणों ने गिरफ्तार करने की मांग की। घटना रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी में बीती रात की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद छानबीन शुरू कर दिया है।

हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में सनकी बाप का खौफनाक कारनामा; बड़ी बेटी को मार डाला, छोटी ने ऐसे बचाई

गुरुवार की सुबह से सोनामुखी बाजार को दुकानदारों ने बंद कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने सोनामुखी में सभी सड़कों को जाम कर आक्रोश जता रहे हैं। घटना की सूचना पर देर रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि पहुंचे और तब से मामले की छानबीन कर रहे हैं।

स्थानीय लोग घटना को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। मालूम हो कि पिछले पंचवर्षीय में गंगापुर पंचायत से सोनामुखी बाजार निवासी मृतक संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत की पत्नी अर्चना कुमारी मुखिया रही थी। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ क्षण पूर्व करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मृतक बमबम सोनामुखी स्थित कचहरी पर भुट्टा पका कर खा रहा था। भुट्टा खाने के उपरांत जैसे हीं कचहरी के सामने मुख्य सड़क के पास पान दुकान पर पान खाने पहुंचा।

ये भी पढ़ें:बिहार में सनकी बाप का खौफनाक कारनामा; बड़ी बेटी को मार डाला, छोटी ने ऐसे बचाई

पान खाने के बाद जैसे हीं बीच सड़क पर पहुंचते हीं उसपर ताबड़तोड़ गोली चलने लगी। जिसमें बताया जा रहा है कि करीब पांच गोली मृतक के सिर, मुंह, सीना और आसपास लगी। जिससे कुछ छन में है उसने जमीन पर गिरकर तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

घटना के वक्त मृतक की पत्नी वह बच्चे खगड़िया स्थित अपने मायके में थी। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि हत्या को लेकर पुछताछ और छानबीन जारी है। जल्द हीं मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।