पटना समेत 19 शहरों में आज लू चलेगी, उत्तर बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट; ओले भी गिरेंगे
Aaj Ka Mausam: बिहार में आज दो तरह के मौसम देखने को मिलेंगे। एक तरफ पटना समेत 19 शहरों में लू चलने के आसार हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर बिहार और सीमांचल के जिलों में आंधी-बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Bihar Weather Today: बिहार में शनिवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर शहरों में जहां भीषण गर्मी पड़ेगी, वहीं उत्तर बिहार के जिलों में आंधी और बारिश के चलते लू से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पटना समेत 19 शहरों में शनिवार को हॉट डे यानी गर्म दिवस की चेतावनी जारी की है। वहीं, उत्तर बिहार, कोसी एवं सीमांचल के जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी रहने वाला है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान खासकर उत्तर बिहार के जिलों में आंधी, बारिश और बिजली की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। इससे विभिन्न जिलों के तापमान में गिरावट आएगी, जिससे भीषण गर्मी से राहत जरूरत मिलेगी। हालांकि, दक्षिण बिहार के जिलों में राहत मिलने की संभावना कम है।
इन शहरों में आज लू चलने की आशंका
पटना, गोपालगंज, सीवान, छपरा (सारण), बक्सर, आरा (भोजपुर), भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई और बांका में शनिवार को मौसम शुष्क रहने से भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की आशंका है। शुक्रवार को भी अधिकतर जिलों में गर्मी का सितम रहा। गया और रोहतास जिले का डेहरी 43.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहे। मोतिहारी भीषण हीट वेव की चपेट में रहा। पटना समेत 15 शहरों का पारा 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।
आज इन जिलों में बारिश के आसार, 70 की स्पीड से हवाएं चलेंगी
शनिवार को उत्तरी भागों के पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया एवं किशनगंज जिले में आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। लोगों को खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की गई है। ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।