Mob attack Police station in Katihar policemen beaten up firing ruckus कटिहार में थाने पर हमला, भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा, जवाब में हवाई फायरिंग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Mob attack Police station in Katihar policemen beaten up firing ruckus

कटिहार में थाने पर हमला, भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा, जवाब में हवाई फायरिंग

कटिहार जिले के डंडखोरा थाने में शनिवार सुबह शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा गया। जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 26 April 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार में थाने पर हमला, भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा, जवाब में हवाई फायरिंग

बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा में शनिवार सुबह भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला बोल गिया। रायपुर गांव के एक शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए 100 से ज्यादा लोग सुबह 6.30 बजे थाने पहुंच गए। लाठी-डंडों से लैस पुरुष और महिलाओं ने थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। देखते ही देखते पुलिस थाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए 6 राउंड हवाई फायरिंग भी की।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डंडखोरा थाने की पुलिस ने रायपुर गांव से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था। इसकी सूचना जब गांव के लोगों को लगी तो वे उग्र हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बेवजह का परेशान कर रही है। शराब कारोबारी को लॉकअप से निकालने की मंशा से बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए। लगभग एक घंटे तक थाना परिसर में उपद्रव हुआ। लोगों ने बैरक में घुसकर पुलिसकर्मियों के सामान में भी तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें:शादी का झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर हमले में 6 घायल, 32 लोग गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में जांच होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की सूचना पर डीएसपी और इंस्पेक्टर भी थाना परिसर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुटी हुई है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।