रोडवेज बसों में कंडक्टर के लिए मुरादाबाद से 494 महिलाएं
Moradabad News - मुरादाबाद में 494 महिलाओं ने रोडवेज में बस कंडक्टर बनने के लिए आवेदन किया है। पहले दौर में 385 और दूसरे दौर में 109 महिलाओं ने आवेदन किया। रोडवेज के अधिकारियों ने प्रपत्रों का सत्यापन किया। अगले हफ्ते...

मुरादाबाद। मुरादाबाद रीजन में 494 महिलाओं ने रोडवेज में बस कंडक्टर बनने की इच्छा जताई है। पहले दौर में 385 महिला अभ्यर्थी रहीं। जबकि दूसरे दौर के दो दिनों में 109 महिलाओं ने संविदा कंडक्टर पद के लिए आवेदन किए। शुक्रवार शाम तक महिला अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला चलता रहा। रोडवेज की आरएम समेत अधिकारियों की टीम ने महिला अभ्यर्थियों के आवेदन संग प्रपत्रों का सत्यापन किया। रोडवेज में संविदा महिला कंडक्टरों की भर्ती प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी रहीं। दूर दूराज से महिलाएं रोडवेज के आरएम कार्यालय पहुंची और ऑफलाइन आवेदन किए। प्रदेश सरकार ने रोडवेज में महिलाओं को रोजगार का मौका दिया है। इसी क्रम में मुरादाबाद में 17 अप्रैल तक तीन दिन चली प्रक्रिया में 385 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। मुख्यालय ने भर्ती के लिए दूसरे दौर में अब दो दिन का समय और बढ़ाया। गुरुवार को पहले दिन 56 महिलाओं के आवेदन हुए। रोडवेज में कंडक्टर बनने के लिए महिलाएं जुटीं। रोडवेज के आरएम कार्यालय पर महिला अभ्यर्थियों के आवेदन भरे। अभयर्थियों के कागजों का सत्यापन रोडवेज अधिकारी कर रहे हैं। रोडवेज की आरएम ममता सिंह, सेवा प्रबंधक अनुराग यादव समेत पांच अधिकारियों की कमेटी प्रपत्रों का सत्यापन कर रही है।
सेवा प्रबंधक अनुराग यादव का कहा कि रीजन में महिलाओं को सीधे संविदा पद के लिए रोजगार मेला लगाया गया। इसके लिए सीसीसी का कोर्स, एनसीसी, एनएसएस,कौशल विकास, स्काउट गाइड संस्था के माध्यम से महिला अभ्यर्थियों को शामिल किया गया।
अगले हफ्ते तक बनेगी भर्ती की मैरिट
मुरादाबाद। रोडवेज की आरएम ममता सिंह का कहना है कि रोडवेज में बस कंडक्टर में संविदा परिचालक बनने के लिए मंडल भर से 494 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। अभी ऑनलाइन हुए आवेदन की सूची को जांचा जाएगा। अलबत्ता सोमवार तक कुल अभ्यर्थियों की सूची को अंतिम माना जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर अगले हफ्ते तक महिला अभ्यर्थियो की मैरिट तैयार हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।