Terror Attack in Pahalgam Shocks Nation NIT Student Reports Safety श्रीनगर में बीटेक कर कर रही श्रेया ने बताया सबकुछ ठीक, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTerror Attack in Pahalgam Shocks Nation NIT Student Reports Safety

श्रीनगर में बीटेक कर कर रही श्रेया ने बताया सबकुछ ठीक

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के श्रेया सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कॉलेज में सुरक्षा का माहौल है। घटना से कॉलेज की दूरी 80 किमी है, और वहां सीआईएफ के जवान तैनात हैं। श्रेया का परिवार और रिश्तेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 26 April 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर में बीटेक कर कर रही श्रेया ने बताया सबकुछ ठीक

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में आतंकियों की ओर से निर्दोश हिंदुओं को मौत के घाट उतारने की घटना से पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक तरफ जहां चहुंओर निंदा और कड़ा सबक सिखाने की मांग हो रही हैं, वहीं श्रीनगर स्थित एनआईटी कॉलेज में बीटेक कर रही बिटिया श्रेया सिंह का लगातार उनके माता-पिता कुशलक्षेम पूछने का सिलसिला जारी रखे हैं। बिटिया श्रेया सिंह ने बताया कि घटना से कॉलेज की दूरी 80 किमी है। कॉलेज परिसर सीआईएफ के जवानों के घेरे में है। असुरक्षा या भय का वातावरण नहीं है।

शहर के गांधीनगर निवासी और पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह गहरवार ने बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक बारगी परिवार सहम सा गया। फिर क्या था, बिटिया श्रेया से वीडियो कॉलिंग करके हालचाल लिया। श्रीनगर स्थित कॉलेज एनआईटी में कम्प्यूटर साइंस से बीटेक कर रही श्रेया सिंह ने दूरभाष पर बताया कि घटना से कॉलेज की दूरी लगभग 80 किमी है। जहां तक सुरक्षा का सवाल है, यहां पहले से ही कॉलेज कैंपस सीआईएफ के जवानों के हवाले है। कॉलेज में 75 फीसद विभिन्न राज्यों से जबकि 25 फीसद स्थानीय छात्र हैं। स्थानीय निवासी छात्रों का पूरा सहयोग मिल रहा है। घटना के बाद से परिवार समेत रिश्तेदार, शुभचिंतकों का लगातार फोन आ रहा है। जिन्हें सबकुछ ठीक होने की बात बता रही हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।