penny stock sbc exports crash price 13 rs now work order awarded by modi gov ₹13 के शेयर वाली कंपनी को सरकार से मिला ऑर्डर, अब सोमवार को रहेगी नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock sbc exports crash price 13 rs now work order awarded by modi gov

₹13 के शेयर वाली कंपनी को सरकार से मिला ऑर्डर, अब सोमवार को रहेगी नजर

बीते शुक्रवार को गारमेंट एंड अपैरल सेक्टर की इस कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 13.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। कारोबार के अंत में शेयर 4.70% टूटकर 13.38 रुपये पर बंद हुआ।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
₹13 के शेयर वाली कंपनी को सरकार से मिला ऑर्डर, अब सोमवार को रहेगी नजर

SBC Exports share price: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल था। इस माहौल का असर पेनी शेयर एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड पर भी दिखा। गारमेंट एंड अपैरल सेक्टर की इस कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 13.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। कारोबार के अंत में शेयर 4.70% टूटकर 13.38 रुपये पर बंद हुआ।

सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर

अब सोमवार को एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयर पर नजर रहेगी। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। केंद्र सरकार के अधीन आने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री द्वारा एनआईसीएसआई के माध्यम से वर्क ऑर्डर प्रोवाइड किया गया है। यह ऑर्डर 1.72 करोड़ रुपये का है। यह ऑर्डर 6 महीने में पूरा करना है। इस ऑर्डर को देखते हुए निवेशकों की शेयर में दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।

शेयर का परफॉर्मेंस

बीते सात अप्रैल को शेयर 10.98 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। सितंबर 2024 में शेयर 25.21 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 57.76 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 42.24 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में दीपिका और गोविंदजी गुप्ता के पास क्रमश: 13,58,73,184 और 11,95,34,631 शेयर हैं। यह स्टेक क्रमश: 28.53% और 25.10% के बराबर है।

बोनस शेयर का ऐलान

इसी साल जनवरी महीने में एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने 1:2 बोनस शेयर घोषित किए थे। कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार, 24 जनवरी, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया, सिफारिश की और उसे मंजूरी दी। इसके तहत कंपनी के शेयरधारक को 2 इक्विटी शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर दिया गया। बता दें कि एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की स्थापना 1991 में हुई थी। कंपनी ने घरेलू कपड़ा और परिधान व्यापार बाजार में प्रवेश करके और मिर्जापुर और गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में प्रोडक्शन फैसलिटीज स्थापित करके अपने दायरे को व्यापक बनाया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।