Tejas Networks reported net loss of over 71 crore rupee dividend recommended Vijay kedia holds 18 lakh Share घाटे के बाद भी डिविडेंड का तोहफा, विजय केडिया के पास टाटा की इस कंपनी के 18,00,000 शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tejas Networks reported net loss of over 71 crore rupee dividend recommended Vijay kedia holds 18 lakh Share

घाटे के बाद भी डिविडेंड का तोहफा, विजय केडिया के पास टाटा की इस कंपनी के 18,00,000 शेयर

तेजस नेटवर्क्स को मार्च 2025 तिमाही में 71.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 146.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही घाटे के बावजूद कंपनी बोर्ड ने हर शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड रिकमंड किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
घाटे के बाद भी डिविडेंड का तोहफा, विजय केडिया के पास टाटा की इस कंपनी के 18,00,000 शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की है। तेजस नेटवर्क्स को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 71.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 146.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही घाटे के बावजूद तेजस नेटवर्क्स के बोर्ड ने हर शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड रिकमंड किया है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी पर दिग्गज निवेशक विजय केडिया का भी बड़ा दांव है।

43% से ज्यादा बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
तेजस नेटवर्क्स का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 43.7 पर्सेंट बढ़कर 1906.9 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1326.9 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 60.7 पर्सेंट घटकर 121.5 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 309.3 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में तेजस नेटवर्क्स का इबिट्डा मार्जिन भी घटकर 6.4% पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:गोल्ड लोन बिजनेस में उतरने का ऐलान, कंपनी को हुआ है 1058 करोड़ रुपये मुनाफा

विजय केडिया के पास हैं तेजस नेटवर्क्स के 18,00,000 शेयर
दिग्गज निवेशक विजय केडिया का टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स पर बड़ा दांव है। केडिया के पास तेजस नेटवर्क्स के 18,00,000 शेयर हैं। कंपनी में विजय केडिया की हिस्सेदारी 1.02 पर्सेंट है। विजय केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए तेजस नेटवर्क्स पर दांव लगाया हुआ है।

ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना छोटकू शेयर, 10 दिन में 50% उछल चुका है शेयर

5 साल में 2239% चढ़ गए हैं तेजस नेटवर्क्स के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर पिछले पांच साल में 2239% उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 36.65 रुपये पर थे। तेजस नेटवर्क्स के शेयर 25 अप्रैल 2025 को 859.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 365 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। तेजस नेटवर्क्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1495 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 646.55 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।