Cholamandalam Investment forays into gold loan business Company reported 1058 crore Profit गोल्ड लोन बिजनेस में उतरने का ऐलान, कंपनी को हुआ है 1058 करोड़ रुपये मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cholamandalam Investment forays into gold loan business Company reported 1058 crore Profit

गोल्ड लोन बिजनेस में उतरने का ऐलान, कंपनी को हुआ है 1058 करोड़ रुपये मुनाफा

चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में 24% बढ़कर 1058 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने कहा है कि वह गोल्ड लोन बिजनेस में एंट्री करेगी। पांच साल में कंपनी के शेयर 1059% उछले हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
गोल्ड लोन बिजनेस में उतरने का ऐलान, कंपनी को हुआ है 1058 करोड़ रुपये मुनाफा

चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 1058 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 24% बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी को 853 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चोलामंडलम ने कहा है कि वह गोल्ड लोन बिजनेस में उतरेगी। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 1541.20 रुपये पर बंद हुए हैं।

2000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही नेट इंटरेस्ट इनकम
चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च 2025 तिमाही में 30.8 पर्सेंट बढ़कर 2006.9 करोड़ रुपये रही है। वहीं, जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में टोटल डिस्बर्समेंट्स सालाना आधार पर 18 पर्सेंट बढ़कर 24,784 करोड़ रुपये के रहे हैं। एक साल पहले की समान अवधि में टोटल डिस्बर्समेंट्स 21,020 करोड़ रुपये के थे। 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में चोलामंडलम इनवेस्टमेंट का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर इसमें 36 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:5 साल में पहली बार घाटा, लुढ़के मोतीलाल के शेयर, 3 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

5 साल में 1059% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 1059 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 132.90 रुपये पर थे। चोलामंडलम इनवेस्टमेंट के शेयर 25 अप्रैल 2025 में 1541.20 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 177% की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर करीब 34% चढ़ गए हैं, जबकि इस साल अब तक चोलामंडल इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस के शेयरों में 30% का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1682.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1146.40 रुपये है। चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस का मार्केट कैप 1,29,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।