Motilal Oswal Financial reported first loss in 5 year company share tanked over 8 Percent 5 साल में पहली बार घाटा, लुढ़क गए मोतीलाल के शेयर, 3 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Motilal Oswal Financial reported first loss in 5 year company share tanked over 8 Percent

5 साल में पहली बार घाटा, लुढ़क गए मोतीलाल के शेयर, 3 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को मार्च 2025 तिमाही में नेट लॉस हुआ है। पांच साल में पहली बार कंपनी को घाटा हुआ है। ब्रोकरेज फर्म को इससे पहले वित्त वर्ष 2020 की जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा हुआ था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
5 साल में पहली बार घाटा, लुढ़क गए मोतीलाल के शेयर, 3 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा हुआ है। पांच साल में पहली बार कंपनी को नेट लॉस हुआ है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल को इससे पहले वित्त वर्ष 2020 की जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा हुआ था। ब्रोकरेज फर्म के शेयर शुक्रवार को BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 694.25 रुपये पर बंद हुए हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने पिछले साल अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दिया था।

कंपनी को इस वजह से हुआ घाटा
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को फेयर वैल्यू चेंजेज में गिरावट की वजह से नेट लॉस हुआ है। मार्च 2025 तिमाही में फेयर वैल्यू चेंज पर नेट लॉस 430 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 424 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। नेट बेसिस पर मोतीलाल ओसवाल को 65 करोड़ रुपये का लॉस हुआ है। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 723 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 45% घाटा है। तिमाही के दौरान मोतीलाल ओसवाल का वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस सालाना आधार पर 7% बढ़ा है, जबकि एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2.64 लाख करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना छोटकू शेयर, 10 दिन में 50% उछल चुका है शेयर

5 साल में 475% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर पिछले पांच साल में 475 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। ब्रोकरेज फर्म के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 119.93 रुपये पर थे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के शेयर 25 अप्रैल 2025 को 694.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पिछले दो साल में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 347% चढ़ गए हैं।

3 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पिछले साल अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया। कंपनी ने शेयरधारकों को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।