बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना छोटकू शेयर, 10 दिन में 50% उछल चुका है शेयर
स्मॉलकैप कंपनी कैरारो इंडिया के शेयर शुक्रवार को BSE में 14% से ज्यादा के उछाल के साथ 380.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैरारो इंडिया के शेयर 10 दिन में 50% चढ़ गए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 704 रुपये था।

घरेलू बाजार में हाहाकार के बीच स्मॉलकैप कंपनी कैरारो इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 14% से अधिक के उछाल के साथ 380.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैरारो इंडिया के शेयर 10 दिन में 50% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 254.20 रुपये पर थे। कैरारो इंडिया के शेयर 25 अप्रैल को 380.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 23% से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
इस साल अब तक 40% टूट गए हैं कंपनी के शेयर
कैरारो इंडिया लिमिटेड (Carraro India) के शेयर इस साल अब तक 40 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 640.20 रुपये पर थे। कैरारो इंडिया के शेयर 25 अप्रैल 2025 को 380.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैरारो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 691.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 253 रुपये है। कैरारो इंडिया का मार्केट कैप करीब 2200 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 68.77% है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 31.23% है।
IPO में 704 रुपये था शेयर का दाम
कैरारो इंडिया लिमिटेड (Carraro India) का आईपीओ दांव लगाने के लिए 20 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 24 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 704 रुपये था। कैरारो इंडिया के शेयर 30 दिसंबर 2024 को 660 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर टूटकर 636.30 रुपये पर पहुंच गए। कैरारो इंडिया का आईपीओ टोटल 1.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.63 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।