Carraro India share jumped over 14 percent in weak Market Stock rallied 50 Percent in 10 days बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना छोटकू शेयर, 10 दिन में 50% उछल चुका है शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Carraro India share jumped over 14 percent in weak Market Stock rallied 50 Percent in 10 days

बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना छोटकू शेयर, 10 दिन में 50% उछल चुका है शेयर

स्मॉलकैप कंपनी कैरारो इंडिया के शेयर शुक्रवार को BSE में 14% से ज्यादा के उछाल के साथ 380.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैरारो इंडिया के शेयर 10 दिन में 50% चढ़ गए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 704 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में हाहाकार के बीच रॉकेट बना छोटकू शेयर, 10 दिन में 50% उछल चुका है शेयर

घरेलू बाजार में हाहाकार के बीच स्मॉलकैप कंपनी कैरारो इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 14% से अधिक के उछाल के साथ 380.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैरारो इंडिया के शेयर 10 दिन में 50% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2025 को 254.20 रुपये पर थे। कैरारो इंडिया के शेयर 25 अप्रैल को 380.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 23% से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

इस साल अब तक 40% टूट गए हैं कंपनी के शेयर
कैरारो इंडिया लिमिटेड (Carraro India) के शेयर इस साल अब तक 40 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 640.20 रुपये पर थे। कैरारो इंडिया के शेयर 25 अप्रैल 2025 को 380.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कैरारो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 691.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 253 रुपये है। कैरारो इंडिया का मार्केट कैप करीब 2200 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 68.77% है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 31.23% है।

ये भी पढ़ें:30% से ज्यादा चढ़ सकता है यह IT शेयर, मोतीलाल ने दिया 1950 रुपये का टारगेट

IPO में 704 रुपये था शेयर का दाम
कैरारो इंडिया लिमिटेड (Carraro India) का आईपीओ दांव लगाने के लिए 20 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 24 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 704 रुपये था। कैरारो इंडिया के शेयर 30 दिसंबर 2024 को 660 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर टूटकर 636.30 रुपये पर पहुंच गए। कैरारो इंडिया का आईपीओ टोटल 1.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.63 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।