30% से ज्यादा चढ़ सकता है यह IT शेयर, मोतीलाल ने दिया 1950 रुपये का टारगेट
टेक महिंद्रा के शेयर मौजूदा लेवल से 30% से ज्यादा उछल सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IT कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर शुक्रवार को उछाल के साथ 1465 रुपये पर पहुंच गए हैं। बाजार में हाहाकार के बीच अच्छे तिमाही नतीजों की वजह से कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि टेक महिंद्रा के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (MosL) ने टेक महिंद्रा के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा लेवल से आईटी कंपनी के शेयरों में 30% से अधिक का उछाल देखने को मिल सकता है।
76% बढ़ा है टेक महिंद्रा का मुनाफा
आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 76% बढ़कर 1167 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़कर 13,384 करोड़ रुपये रहा है। टेक महिंद्रा के बोर्ड ने मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। तिमाही आधार पर टेक महिंद्रा का प्रॉफिट 19% बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू में 1% का उछाल आया है। पूरे साल के लिए टेक महिंद्रा का कंसॉलिडेटेड PAT (टैक्स भुगतान के बाद मुनाफा) सालाना आधार पर 80% बढ़कर 4,252 करोड़ रुपये रहा है, जबकि रेवेन्यू सालाना आधार पर 2% बढ़कर 54,988 करोड़ रुपये रहा है।
5 साल में 190% से ज्यादा चढ़ गए हैं टेक महिंद्रा के शेयर
टेक महिंद्रा के शेयर पिछले पांच साल में 190 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। दिग्गज आईटी कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 503.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2025 को 1465 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर करीब 15 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। टेक महिंद्रा के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1807.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1172.55 रुपये है।