China has stopped the supply of rare earth magnets to India tata motors along with this share crash today चीन ने उठाया बड़ा कदम, भारत की इन कंपनियों के शेयर हुए क्रैश, बेचने की लगी होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़China has stopped the supply of rare earth magnets to India tata motors along with this share crash today

चीन ने उठाया बड़ा कदम, भारत की इन कंपनियों के शेयर हुए क्रैश, बेचने की लगी होड़

पड़ोसी देश ने यह कहा है कि आयातकों को भारत के विदेश मंत्रालय और चीनी दूतावास दोनों द्वारा हस्ताक्षरित अंतिम उपयोगकर्ता प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
चीन ने उठाया बड़ा कदम, भारत की इन कंपनियों के शेयर हुए क्रैश, बेचने की लगी होड़

टाटा मोटर्स लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार, 25 अप्रैल को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। शुरुआती कारोबार में ही टाटा मोटर्स के शेयर करीबन 2% तक टूट गए और 655.60 रुपये पर आ गए। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयर 1.75% तक गिरकर 2850.15 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे चीनी सरकार का एक फैसला है। दरअसल, खबर है कि चीन ने भारत को दुर्लभ अर्थ मैग्नेट की सप्लाई को रोक दी है।

क्या है डिटेल

सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने भारत को दुर्लभ दुर्लभ अर्थ मैग्नेट सप्लाई रोक दी है। उद्योग सूत्रों ने कहा कि चीन के इस कदम के कारण भारतीय ईवी और कलपुर्जा निर्माताओं को उत्पादन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कदम के चलते ऑटोमोबाइल और कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों ने मदद के लिए सरकार से संपर्क किया है। सूत्रों के अनुसार, चीन ने 4 अप्रैल से भारत को दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों की आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी है, और अब दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों के किसी भी निर्यात को जारी करने के लिए अंतिम यूजर्स सर्टिफिकेट की मांग कर रहा है, जो ऑथराइज्ड हैं।

ये भी पढ़ें:₹7.98 के भाव से बेच दिए गए 103 करोड़ शेयर, 59 लाख रिटेल निवेशकों में हड़कंप

पड़ोसी देश ने क्या कहा?

पड़ोसी देश ने यह भी कहा है कि आयातकों को भारत के विदेश मंत्रालय और चीनी दूतावास दोनों द्वारा हस्ताक्षरित अंतिम उपयोगकर्ता प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। आयातकों को यह भी पुष्टि करनी होगी कि दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों का उपयोग हथियार बनाने या किसी थर्ड पार्टी को दिए जाने के लिए नहीं किया जाएगा। दुर्लभ पृथ्वी चुम्बक ट्रैक्शन मोटर्स और इलेक्ट्रिक वाहनों और ऑटोमोबाइल के अन्य कंपोनेंट्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। तीसरी तिमाही के अंत में, टाटा मोटर्स ने विकास में योगदान देने वाले नए प्रोडक्ट्स के नेतृत्व में ईवी रजिस्ट्रेशन में 23% की वृद्धि देखी थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।