हर शेयर पर ₹135 डिविडेंड देने का ऐलान, कंपनी को हुआ ₹3911 करोड़ का प्रॉफिट
Maruti Suzuki Q4 Result: मारुति सुजुकी इंडिया ने आज शुक्रवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 1% की गिरावट दर्ज की गई।

Maruti Suzuki Q4 Result: मारुति सुजुकी इंडिया ने आज शुक्रवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 1% की गिरावट दर्ज की गई। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹3,952 करोड़ की तुलना में ₹3,911 करोड़ रहा। गिरावट के बावजूद लाभ स्ट्रीट अनुमानों से अधिक रहा, जो कि ₹3,801 करोड़ आंका गया था। कंपनी के बताया कि उसका मुनाफा समूचे वित्त वर्ष में 14,500 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी ने भारी भरकम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने हर शेयर पर 135 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें कि आज कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 2% से अधिक टूटकर 11,639 रुपये पर आ गए थे।
क्या है अन्य डिटेल
शेयर बाजार में दी गई जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में एक प्रतिशत घटकर 3,911 करोड़ रुपये रह गया है। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3,952 करोड़ रुपये रहा था। मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 40,920 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 38,471 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 14,500 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 13,488 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी बढ़कर 1,52,913 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,41,858 करोड़ रुपये थी।
(भाषा इनपुट के साथ)