जमा पैसे पर इस NBFC ने दी खुशखबरी, पेमेंट सर्विस बिजनेस में एंट्री का ऐलान
श्रीराम ग्रुप की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने अलग-अलग मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। नई दरें 2 मई 2025 से प्रभावी होंगी।

पेटीएम, फोनपे जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ने वाली है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी एनबीएफसी, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने मोबाइल वॉलेट और प्रीपेड कार्ड की पेशकश करके पेमेंट बिजनेस में प्रवेश करने की योजना को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने बयान में कहा- मोबाइल वॉलेट, प्रीपेड कार्ड (फूड कार्ड, गिफ्ट कार्ड), फास्टैग आदि के माध्यम से पेमेंट सर्विसेज प्रोवाइड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब केंद्रीय रिजर्व बैंक की मंजूरी की जरूरत है।
एफडी पर ब्याज दरें
श्रीराम ग्रुप की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने अलग-अलग मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। नई दरें 2 मई 2025 से प्रभावी होंगी। कंपनी ने कहा कि डिपॉजिट/रिन्यू के समय 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जबकि महिला निवेशकों को सालाना 0.10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने कहा कि वह सभी नवीनीकरणों पर प्रति वर्ष 0.25 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज देगी।
12 महीने की मैच्योरिटी पर कितना ब्याज
श्रीराम फाइनेंस ने 12 महीने की मैच्योरिटी अवधि वाली डिपॉजिट पर सालाना 7.65 प्रतिशत, 24 महीने की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर 7.90 प्रतिशत और 36 महीने की जमा पर 8.40 प्रतिशत का सालाना ब्याज देने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि 15 महीने की मैच्योरिटी वाली सिर्फ डिजिटल माध्यम वाली जमा योजना पर सालाना 7.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एफडी को रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एए-प्लस (स्थिर) और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने आईएनडी एए-प्लस/स्थिर रेटिंग दी है। जमा राशि 1,000 रुपये के गुणकों में स्वीकार की जाएगी, जो न्यूनतम 5,000 रुपये की राशि के अधीन होगी।
बिकवाली मोड में शेयर
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को 655.65 रुपये पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 5.93% टूटकर बंद हुआ। जून 2024 में शेयर की कीमत 438.83 रुपये थी। सितंबर 2024 में यह शेयर 730.43 रुपये तक भी गया था। यह दोनों ही भाव शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है।