Mooradabad Bar Association Elections Voting on May 14 Nomination from May 5 जिला बार एसोसिएशन में चौदह मई को पड़ेंगे वोट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMooradabad Bar Association Elections Voting on May 14 Nomination from May 5

जिला बार एसोसिएशन में चौदह मई को पड़ेंगे वोट

Moradabad News - मुरादाबाद में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। मतदान 14 मई को होगा और नामांकन 5 मई से शुरू होगा। चंदा जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। कार्यवाहक चेयरमैन ललित अरोरा ने चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
जिला बार एसोसिएशन में चौदह मई को पड़ेंगे वोट

मुरादाबाद। बार संगठन में चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है। चुनाव की पहल जिला बार एसोसिएशन ने की है। इसी के साथ ही कचहरी में चुनाव का पारा बढ़ने लगेगा। जिला बार एसोसिएशन ने अपना वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। एसोसिएशन में मतदान 14 मई को होंगे। जबकि नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 5 मई से होगी। 30 अप्रैल तक चंदा जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई है। शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के कार्यवाहक चेयरमैन ललित अरोरा ने वार्षिक चुनाव का ऐलान किया। कार्यवाहक चेयरमैन व अध्यक्ष अनिल पाल सिंह ने बताया कि संगठन के चुनाव का कार्यक्रम को अंतिम रुप दे दिया गया है। इस दौरान चुनाव कमेटी सदस्य जयवीर सिंह,हरप्रसाद, रमाशंकर टंडन,सत्य प्रकाश भटनागर,पूर्व महामंत्री व डीजीसी(सिविल)अजय गुप्ता,सोमपाल सिंह,ध्रुव कुमार सक्सेना, प्रकाश वीर सिंह शेर सिंह बौद्ध, गोपाल कृष्ण,भीकम सिंह सैनी,चैतन्य पाल सिंह आदि रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पाल सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल तक चंदा जमा करने वाले मतदाता सूची में ही शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।