महिला के कपडे फाडने पर रिपोर्ट दर्ज
Shamli News - नगर के एक मोहल्ले की महिला ने रंजिश के चलते अपने पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार रात, आरोपी पति-पत्नी सहित कई लोग उसके घर आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया। महिला की पुत्री...
Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 26 April 2025 02:04 AM

नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अकबर निवासी मोहल्ला अफगानान उसके परिवार से रंजिश रखता है। बुधवार रात करीब नौ बजे वह अपने पिता के साथ घर पर थी। इसी दौरान अकबर व उसकी पत्नी इसराना निवासी मोहल्ला अफगानान, फैजान, बासिद, सलीम, सलमान, समीर व शबाना निवासी मोहल्ला इकबालपुरा उसके घर आए तथा गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ भी मारपीट की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।