Outrage in Pahalgam After Terror Attack on Tourists Calls for Justice आतंकी घटना के विरोध में सड़कों पर गम और गुस्सा इजहार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOutrage in Pahalgam After Terror Attack on Tourists Calls for Justice

आतंकी घटना के विरोध में सड़कों पर गम और गुस्सा इजहार

Shamli News - कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर शोक व्यक्त किया और आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी की। जुमे की नमाज में अमन की दुआ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 26 April 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी घटना के विरोध में सड़कों पर गम और गुस्सा इजहार

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद जनपद में लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शहर के व्यापारियों सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर घटना में मारे गए पर्यटकों के प्रति गम और आंतकियों के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। इस मुस्लिमों ने भी जुमे की नमाज के दौरान देश में अमन चैन की दुआ की। विभिन्न स्थानों पर आतंकवाद के पुतले दहन किए गए। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। शहर के मौहल्ला आजाद चौक स्थित मस्जिद कुरैशियान के इमाम मुफ़्ती मोहम्मद जुबैर क़ासमी ने जुमे की नमाज में कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए नृशंस और रोंगटे खड़े कर देने वाले आतंकवादी हमले की कठोरतम शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल निर्दाेष नागरिकों पर एक कायराना वार है, बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता पर हमला है। उन्होने भारत सरकार से मांग की है कि ऐसे दरिंदों के साथ किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाए। उन्हें शीघ्र गिरफ़्तार कर खुली अदालत में मुक़दमा चलाया जाए और दोष सिद्ध होने पर फांसी की सज़ा दी जाए। ऐसी घिनौनी हरकतों के लिए केवल कार्रवाई जैसे शब्द अपर्याप्त हैं। अपराधी कठोर से कठोर दंड के पात्र हैं। वही दूसरी ओर पहलगाम मंे आतंकी हमले के विरोध में शहर के फव्वारा चौक, कबाडी बाजार, आजाद चौक में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने देर शाम वीर अब्दुल हमीद स्मारक से लेकर दिल्ली रोड होते हुए जामा मस्जिद तक कैंडल मार्च निकाला। मुस्लिम समाज के लोगों ने कायराना हरकत करने वाले आतंकियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की। जुमे की नमाज में भी मुस्लिमों ने देश में अमन चैन कायम रखने की दुआ मांगी। इसके अलावा कस्बा बनत में मुस्लिमों ने आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होने बेगुनाह लोगों को मारने वाले आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर समाजसेवी फारूख अहमद, फिरोज खान, असलम चौधरी, डा. अमजद खान, डा. अरशद सिददीकी, जब्बार चौधरी, शाहनवाज, सरफाराज कुरैशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।