खुशखबरी! भारत में जल्द एंट्री कर सकती है टेस्ला, सालों पुरानी बुकिंग होगी वापस
दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। दरअसल, कंपनी टेस्ला मॉडल 3 के शुरुआती बुकिंग करने वालों को रुपये वापस कर रही है।

दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। दरअसल, कंपनी टेस्ला मॉडल 3 के शुरुआती बुकिंग करने वालों को रुपये वापस कर रही है। बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल के लिए साल 2016 में बुकिंग शुरू की थी। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि टेस्ला दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी शुरुआत करने के करीब है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
सालों पुरानी बुकिंग होगी वापस
बता दें कि 2016 में बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में लिखा था, "हम फिलहाल आपकी बुकिंग फीस वापस करना चाहते हैं। जब हम भारत में अपनी पेशकश को अंतिम रूप देंगे तो हम फिर से मार्केट में पहुंचेंगे। हमें उम्मीद है कि जब हम आपके देश में लॉन्च और डिलीवरी के लिए तैयार होंगे तो आप फिर से हमारे साथ जुड़ेंगे।" बता दें कि कार निर्माता सालों पुरानी बुकिंग वापस कर रही है क्योंकि मॉडल 3 के ओल्डर जनरेशन को बंद किया जा रहा है।
जल्द भारत आएंगे मस्क
टेस्ला डोमेन से भेजे गए ईमेल इस बात के संकेत हैं कि कार निर्माता अपने हाई इंपोर्ट ड्यूटी को वापस लेने के सालों बाद दक्षिण एशियाई राष्ट्र में बिक्री शुरू करने की योजना बना रहा है। कुछ दिन पहले मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह इस साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे। ऐसे समय में जब भारत अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है जिसमें ऑटोमोबाइल पर टैरिफ कम करना शामिल हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।