tesla is going to take years old bookings and may re-enter india soon खुशखबरी! भारत में जल्द एंट्री कर सकती है टेस्ला, सालों पुरानी बुकिंग होगी वापस, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़tesla is going to take years old bookings and may re-enter india soon

खुशखबरी! भारत में जल्द एंट्री कर सकती है टेस्ला, सालों पुरानी बुकिंग होगी वापस

दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। दरअसल, कंपनी टेस्ला मॉडल 3 के शुरुआती बुकिंग करने वालों को रुपये वापस कर रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! भारत में जल्द एंट्री कर सकती है टेस्ला, सालों पुरानी बुकिंग होगी वापस

दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) जल्द भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। दरअसल, कंपनी टेस्ला मॉडल 3 के शुरुआती बुकिंग करने वालों को रुपये वापस कर रही है। बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल के लिए साल 2016 में बुकिंग शुरू की थी। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि टेस्ला दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी शुरुआत करने के करीब है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा ने थार के 8 वैरिएंट कर दिए बंद, खरीदने जा रहे तो यहां देख लें नई लिस्ट

सालों पुरानी बुकिंग होगी वापस

बता दें कि 2016 में बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में लिखा था, "हम फिलहाल आपकी बुकिंग फीस वापस करना चाहते हैं। जब हम भारत में अपनी पेशकश को अंतिम रूप देंगे तो हम फिर से मार्केट में पहुंचेंगे। हमें उम्मीद है कि जब हम आपके देश में लॉन्च और डिलीवरी के लिए तैयार होंगे तो आप फिर से हमारे साथ जुड़ेंगे।" बता दें कि कार निर्माता सालों पुरानी बुकिंग वापस कर रही है क्योंकि मॉडल 3 के ओल्डर जनरेशन को बंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:सितंबर से पहले शुरू होई ई-विटारा की बिक्री, मारुति इस साल नई SUV भी लॉन्च करेगी

जल्द भारत आएंगे मस्क

टेस्ला डोमेन से भेजे गए ईमेल इस बात के संकेत हैं कि कार निर्माता अपने हाई इंपोर्ट ड्यूटी को वापस लेने के सालों बाद दक्षिण एशियाई राष्ट्र में बिक्री शुरू करने की योजना बना रहा है। कुछ दिन पहले मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह इस साल के अंत में भारत का दौरा करेंगे। ऐसे समय में जब भारत अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है जिसमें ऑटोमोबाइल पर टैरिफ कम करना शामिल हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।