kia crosses 1-5 million car production mark in india गजब! इस कंपनी ने भारत में 15 लाख यूनिट कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार; जानिए पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़kia crosses 1-5 million car production mark in india

गजब! इस कंपनी ने भारत में 15 लाख यूनिट कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार; जानिए पूरी डिटेल्स

किआ इंडिया ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में 15 लाख यूनिट कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी आने वाले दिनों में कई नए मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
गजब! इस कंपनी ने भारत में 15 लाख यूनिट कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार; जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच किया (Kia) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। इनमें किआ सेल्टोस, सोनेट और लेटेस्ट लॉन्च हुई साइरोस जबरदस्त पॉपुलर है। अब कंपनी ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि कंपनी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में 15 लाख यूनिट कारों के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी आने वाले दिनों में कई नए मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मारुति ने इस छोटी SUV को भी कर दिया महंगा, देखें अपडेटेट प्राइस लिस्ट

लगातार पॉपुलर हो रहे ये मॉडल

भारतीय मार्केट में सेल्टोस के साथ अपनी शुरुआत के बाद से किआ ने सोनेट, कार्निवल, कैरेंस और हाल ही में लॉन्च की गई साइरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी को शामिल करके अपने लाइनअप का तेजी से विस्तार किया है। बता दें कि 536 एकड़ में फैली अनंतपुर प्लांट न केवल घरेलू बिक्री के लिए बल्कि दुनिया भर के 90 से अधिक देशों में शिपमेंट के साथ एक्सपोर्ट का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने इस 6-सीटर को चुपके से किया महंगा, खरीदने से पहले इतने ₹ ज्यादा रख लें

इस दिन लॉन्च होगी नई कैरेंस

इस मौके पर किआ ने अपडेटेड कैरेंस को 8 मई, 2025 के दिन लॉन्च करने का ऐलान किया है। नई कैरेंस स्मार्ट, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई कैरेंस के स्पाई शॉट्स में रिफ्रेश्ड फ्रंट फेशिया, शार्प एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स, नए अलॉय व्हील्स और एसयूवी जैसा स्टांस जैसे बदलाव दिखाई दे रहे हैं। वहीं, नई कैरेंस में लेवल-2 ADAS, 360 कैमरा और डैशबोर्ड के साथ सेंटर कंसोल में भी बदलाव हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।