Traffic Jam Crisis Impacts Local Retailers in Jamui जमुई : जाम से लोग परेशान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Jam Crisis Impacts Local Retailers in Jamui

जमुई : जाम से लोग परेशान

जमुई में लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम ने कपड़ा दुकानदारों के व्यापार को प्रभावित किया है। सड़क किनारे गाड़ियों की लंबी कतारें ग्राहकों के लिए असुविधा पैदा कर रही हैं, जिससे वे बाजार आने से कतराने लगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : जाम से लोग परेशान

जमुई। बाजारों में अनवरत लगने वाले ट्रैफिक जाम कपड़ा दुकानदारों के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। सड़क किनारे दुकानों के सामने गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं जिससे ग्राहकों को पैदल चलने की भी जगह नहीं मिलती। ग्राहक असुविधा के डर से बाजार आने से बचते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह देने लगे हैं। कई बार दुकानदार खुद पुलिस से जाम खुलवाने की गुहार लगाते हैं परंतु कोई स्थाई समाधान नहीं निकलता। स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई वैकल्पिक पार्किंग या सख्त यातायात योजनाएं नहीं बनाई हैं। यह न केवल व्यापार में गिरावट ला रहा है अपितु दुकानदारों की मानसिक स्थिति को भी प्रभावित कर रहा है। यदि ट्रैफिक नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था को लेकर ठोस पहल नहीं की गई तो छोटे व्यापारी धीरे-धीरे बाजार से गायब हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।