Russian army officer was killed in car bomb blast in capital on Friday रूस में कार में हुए बम विस्फोट से सेना के सीनियर अधिकारी की मौत, जांच के आदेश, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Russian army officer was killed in car bomb blast in capital on Friday

रूस में कार में हुए बम विस्फोट से सेना के सीनियर अधिकारी की मौत, जांच के आदेश

17 दिसंबर को लेफ्टिनेंट जनरल किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम छिपाया गया और जब वह अपने कार्यालय के लिए निकल रहे थे तभी इसमें विस्फोट हो जाने से उनकी मौत हो गई थी।

Niteesh Kumar भाषाFri, 25 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
रूस में कार में हुए बम विस्फोट से सेना के सीनियर अधिकारी की मौत, जांच के आदेश

रूस की राजधानी में शुक्रवार को कार में हुए बम विस्फोट की चपेट में आने से सेना के सीनियर अधिकारी की मौत हो गई। रूस की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि रूस के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ में मुख्य परिचालन विभाग के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की बम विस्फोट में मौत हो गई। उसने बताया कि मॉस्को के बाहर बालाशिखा इलाके में अधिकारी की कार में विस्फोटक उपकरण रखा गया था और इसमें धमाका हो जाने से उनकी मौत हुई। इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:PAK पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक, पहलगाम मामले पर US समेत कई देशों के राजदूत बुलाए
ये भी पढ़ें:शांति वार्ता के बीच कीव में बरसा रूस का कहर, ड्रोन हमले में 9 लोगों ने गंवाई जान
ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने को पूरी ताकत लगाएंगे ट्रंप, लंदन में 'महासम्मेलन'

जांच एजेंसी ने इस हमले के संभावित संदिग्धों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है। लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या के बाद मोस्कालिक पर भी इसी तरह का हमला किया गया है। दरअसल, 17 दिसंबर को किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम छिपाया गया और जब वह अपने कार्यालय के लिए निकल रहे थे तभी इसमें विस्फोट हो जाने से उनकी मौत हो गई थी। रूस के अधिकारियों ने किरिलोव की हत्या के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया था।

यूक्रेन के अपार्टमेंट पर रूस के ड्रोन हमले में 3 की मौत

दूसरी ओर, यूक्रेन के एक शहर में स्थित अपार्टमेंट पर रूस के ड्रोन हमले में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के प्रमुख सेरही लिसाक ने टेलीग्राम पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र के पाव्लोग्राद शहर में रात के समय हुए हमले में मरने वालों में एक बच्चा और 76 वर्षीय महिला शामिल है। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूसी सुरक्षा बलों ने बीती रात देश के छह क्षेत्रों में 103 शाहिद और डिकॉय ड्रोन से हमला किया। उत्तर-पूर्वी सूमी और खारकीव क्षेत्र के अधिकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होने की जानकारी दी है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं दी है। रूस ने गुरुवार को कीव पर कई घंटे बमबारी की थी, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 87 लोग घायल हो गए। यह कीव पर जुलाई से अब तक सबसे घातक हमला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।